डा. ईश्वर लाल बने समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष | #TEJASTODAY
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जिले के श्री कृष्ण इण्टर कालेज मीरगंज के प्रधानाचार्य डा. ईश्वर लाल यादव को तीसरी बार समाजवादी शिक्षक सभा का जिलाध्यक्ष बनाया है। तीसरी बार जिलाध्यक्ष बनाये जाने डा. यादव ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी एवं जनपद कार्यकारिणी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझे जो दायित्व दिया है उसका निर्वहन करूंगा। डा. यादव के मनोनयन पर यादवेन्द्र कुमार, लाल बहादुर यादव, यसवंत राम, उमाशंकर वर्मा, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, नवरतन गौतम, मो. शाहिद नईम, उमाशंकर यादव, राजू मौर्या, हौशिला पाल, जय प्रकाश पाल, लालचन्द विश्वकर्मा, रामलाल निषाद, विकास चौहान, रामयश पटेल, कांति लाल यादव आदि ने बधाई दी है।