डा. गरिमा बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर, लोगों ने दी बधाई
तेजस टूडे ब्यूरो
देवी प्रसाद शर्मा
आजमगढ़। डॉ गरिमा मौर्य का असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू में चयन हुआ है। चयन होने से उनके क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। डॉ मौर्य को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। डॉ0 गरिमा मौर्य पुत्री देव दत्त मौर्य आजमगढ़ जिले की लालगंज तहसील के कटघर की रहने वाली है। इनकी शिक्षा बीएच यूनिवर्सिटी से हुई है। आईआईटी कानपुर से इन्हें पीएचडी की उपाधि मिली है। डॉ गरिमा मौर्य का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू हुआ है। चयन होने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है। बसंत मौर्य, डॉ विजय कुमार, कृष्णा, श्वेता मौर्या, सिकन्दर मौर्य आदि ने डॉ गरिमा मौर्य का भारतीय प्रबंधन संस्थान जम्मू में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर चयन होने पर बधाई दिया है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।