तेजस टूडे सं.
मनीष अवस्थी
हरचंदपुर, रायबरेली। घर के बाहर खड़े एक युवक पर कुत्ते ने हमला बोल दिया। कुत्ते के हमले से युवक घायल हो गया जिसे आनन—फानन नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया गया। मामला बरगदहा गांव का है जहां श्यामू पुत्र लक्ष्मण घर के बाहर टहल ही रहे थे कि तभी एक कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया और जब लोगों ने कुत्ते को दौड़ाया तो कुत्ता वहां से भाग गया। श्यामू के पैर में कुत्ते ने काटा तो घाव बन गया। परिजन आनन—फानन घायल श्यामू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर ले जाया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।