ठण्ड से बचने के उपाय की व्यवस्था जानने सड़क पर उतरे डीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जनपद में पड़ रही भीषण ठंड को देखते हुये जिलाधिकारी संजीव रंजन सड़क पर निकले। ठंड से बचाव, अलाव व रैन बसेरे का किया निरीक्षण। डीएम संजीव रंजन ने गरीबों को बांटे कंबल। डीएम ने रात की ठंड को देखते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर देखी व्यवस्था। डीएम ने यात्रियों और मुसाफिरों के लिए रेन बसेरा का पुख़्ता इंतजाम करा रखा है। रेन बसेरे में बिस्तर से लेकर नहाने तक के गर्म पानी का है इंतज़ाम। जिले में इस तरह की व्यवस्था यदि सुचारू रूप से चली तो जनपद में ठंड में ठिठुर के मरने वालों की संख्या में आयेगी गिरावट। वहीं जिले में भरत चौक समेत नगर पालिका क्षेत्र में क़रीब दस चौराहों का सौन्दर्यीकरण कराकर जिले को चमकाने का कार्य जिलाधिकारी महोदय का सराहनीय रहा। वहीं राजस्व मामले में त्वरित निस्तारण कराकर काफ़ी अरसे से चल रहे विवादों को सुलझाकर जिलाधिकारी ने अपनी दायित्वों का ईमानदारी से निर्वाहन किया जिससे जनता में हो रही सरहाना है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a