डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। आईटीआई में आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों एवं साफ-सफाई का जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों के साथ लिया जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पीडब्लूडी के एई को निर्देश दिये कि पंडाल एवं मंच बड़े और अच्छे तैयार कराये तथा एक विवाह पंजीकरण, एक स्वास्थ्य शिविर, पूछताछ केन्द्र एवं पुलिस कैम्प के साथ दो अग्नि मन व चार पानी पीने के टैंकर खड़े करायें। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन खड़े कराने की उचित व्यवस्था की जाये। उन्होंने ईओ को निर्देश दिये आईटीआई परिसर के खड़ी झाड़ियों एवं घास की सफाई कराये और समारोह के दिन व्यापक सफाई व्यवस्था रखने के साथ चूना आदि डलवाना सुनिश्चित करायें।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य आईटीआई से कहा कि सामूहिक विवाह में लाभार्थियों के दिये जाने वाले सामान को सुरक्षित रखने की व्यवस्था करायें। ठेकेदार को निर्देश दिये कि पड़ाल आदि की व्यवस्था एई द्वारा बताने के अनुसार करायें तथा समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह की बड़ी-बड़ी होल्डिंग लगाये और सामूहिक विवाह में दिये जाने वाले सामान, पंड़ित एवं मौलाना आदि व्यवस्थायें पहले से कर लें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी, उपजिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकान्त पटेल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।