डीएम ने ली जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

डीएम ने ली जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक

तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन ब्लॉकों के स्तर पर पेंडेंसी है, उसे खत्म करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन सीएचसी पर संस्थागत प्रसव की संख्या कम है, वहां की समीक्षा की जाए और आशाओं द्वारा प्राइवेट अस्पताल में डिलीवरी कराने वाले को चिन्हित किया जाए। टीकाकरण की समीक्षा के दौरान सिरकोनी की प्रगति खराब मिली जिस पर प्रगति लाए जाने के निर्देश दिए गए और एमओआईसी को निर्देश दिया कि सुधार लायें।
परिवार नियोजन की समीक्षा करते हुए सीएमएस को निर्देश दिया कि पुरुष नसबंदी में दिए गए लक्ष्य को प्राप्त करें। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना में लापरवाही न बरती जाए और सभी एमओआईसी इस बात का ध्यान अवश्य रखें। इस योजना के खराब प्रगति वाले एमओआईसी खुटहन, रामनगर और सुजानगंज को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए। 70 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि अभियान चलाकर प्रति ब्लॉक 200 कार्ड बनाते हुए इस कार्य में प्रगति लाए अन्यथा की स्थिति में वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा। अच्छा कार्य करने वाले पंचायत सहायक, आयुष्मान मित्र, सीएससी प्रभारी को ब्लॉक स्तर पर सम्मानित किया जाय।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत एलबेंडाजोल दवाई खिलाये जाने पर विस्तार से चर्चा करते हुये निर्देश दिया कि संबंधित विभाग समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाए। टीबी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक की संख्या में निःक्षय मित्र बनाए जाय। सरकार द्वारा टी.बी. मरीजों के समुचित व्यवस्था हेतु निःक्षय पोषण योजना के तहत समुचित धनराशि दी जा रही है लेकिन उनके प्रति संवेदनशीलता दिखाने की जरुरत है। उन्होंने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधिगणों, उद्यमियों आदि से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग टी.बी. मरीजों के प्रति संवेदनशीलता बरतते हुए निःक्षय मित्र बने जिससे जनपद को टीवी मुक्त कराये जायं।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 119 कुष्ठ रोगियों की पहचान हुई है। जिनका इलाज चल रहा है, उन मरीजों को मुख्यमंत्री की प्रेरणा से ठंड के दृष्टिगत बचाव हेतु जिलाधिकारी द्वारा सीएसआर फंड के माध्यम से कंबल वितरित किए जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित अधिकारियों को कुष्ठ रोग के भेदभाव को समाप्त करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने तथा भ्रांतियों को समाप्त करने हेतु अपना संपूर्ण योगदान देने हेतु शपथ भी दिलायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित एमओआईसी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent