त्योहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये डीएम—एसपी ने की बैठक

त्योहारों को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिये डीएम—एसपी ने की बैठक

आपस में मिल—जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से मनायें त्योंहार: डीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
अब्दुल मोबीन सिद्दीकी
बलरामपुर। त्योहारों की सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार की अध्यक्षता में केन्द्रीय शान्ति समिति की बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने थानावार एवं सर्किलवार त्योहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा किया। बैठक में विभिन्न थानों आए हुए संभ्रांत नागरिकगण से डीएम एवं एसपी द्वारा वार्ता की गई एवं त्यौहारों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए तथा उठाए गए समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी एसडीएम, सीओ एवं विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी, बीडीओ द्वारा संयुक्त रूप से होलिका दहन स्थल एवं मार्ग का निरीक्षण कर लें एवं सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में साफ सफाई का विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश सभी अधिशासी अधिकारियों, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारियों को दिया। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग त्योहारों को लेकर अपनी तैयारियां पूर्ण कर लें। त्योहारों के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया। उन्होंने समस्त जनपदवासियों को आगामी त्यौहारों को शुभकामना देते हुये कहा कि सभी आपस में मिल—जुलकर सौहार्दपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनायें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस बल द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। त्योहारों को सकुशल रूप से संपन्न कराए जाने हेतु विशेष प्रबंध किए गए हैं एवं पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्व के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव, योगेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी, समस्त थानों के थानाध्यक्ष सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleभास्कर इंटरनेशनल स्कूल में पहेली कार्यक्रम हुआ आयोजित
Next articleदेवीपाटन मण्डल का पहला प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबन्धन केन्द्र सक्रिय, 75 कुंतल कचरे का निस्तारण पूरा