डीएम साहब एक नजर इन पर भी, ग्रामीणों को घर जाने के लिये नहीं है रास्ता | #TEJASTODAY

डीएम साहब एक नजर इन पर भी, ग्रामीणों को घर जाने के लिये नहीं है रास्ता | #TEJASTODAY

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के ग्रामसभा कलिंजरा के बसरा निवासी राजेंद्र, राधेश्याम, विशंभर, रामकृपाल चौहान आदि के घर जाने के लिये रास्ता उपलब्ध नहीं है। आरोप है कि इनके घर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। जो रास्ता उपलब्ध है उसके ऊपर घास, फूंस और गड्ढे हो गये हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के निस्तारण की मांग किया है।

जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के ग्रामसभा कलिंजरा के बसरा निवासी राजेंद्र, राधेश्याम, विशंभर, रामकृपाल चौहान आदि के घर जाने के लिये रास्ता उपलब्ध नहीं है। आरोप है कि इनके घर जाने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है। जो रास्ता उपलब्ध है उसके ऊपर घास, फूंस और गड्ढे हो गये हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या के निस्तारण की मांग किया है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये रविवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर पुराना चौक भादी होते हुए भादी चुंगी तिराहा, जेसीज चौक, मेनरोड, जौनपुर रोड, रामलीला भवन चौराहा, चूड़ी मोहल्ला, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, फैजाबाद रोड, जेसीज चौक, नई आबादी, रोडवेज होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक महेश सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, लव कुमार शुक्ला, मंशाराम गौड़ आदि मौजूद रहे। Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur की तरफ से आप सभी को रक्षाबन्धन की शुभकामनाएं  | #TEJASTODAY Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent