दस्तक अभियान के कार्यों पर डीएम ने व्यक्त की अप्रसन्नता
तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित सक्सेना
बदायूं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्टेट अटल बिहारी वाजपेई सभागार में 1 अक्टूबर से प्रारंभ हुए विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए अभियान को जन सहभागिता के साथ सफल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामों में झाड़ियां की कटाई व समुचित साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिए। जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूल व कॉलेजों में प्रातः होने वाली प्रार्थना सभा में संचारी रोग के प्रति बच्चों को जागरूक किया जाय, ताकि वह अपने माता-पिता व आसपास के लोगों को भी संचारी रोग के प्रति जागरूक कर सकें।
जिलाधिकारी ने बताया कि 11 अक्टूबर से दस्तक अभियान जनपद में प्रभावी है। आंगनबाड़ी व आशा द्वारा घर-घर किए जा रहे भ्रमण की प्रगति पर अपनी अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शत—प्रतिशत घर घर जाकर आमजन को जागरूक करने के लिए कहा। अभियान को सफल बनाने के लिए कहा। सभी विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।