डीएम ने जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये शिकायतकर्ताओं की सुनीं समस्याएं
जिलाधिकारी ने कहा— शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण करायें
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान शिकायतकर्ता राम विशाल निवासी मोहद्दीनगर ने शिकायत किया कि गाटा संख्या-1178 बिना किसी विधिक बंटवारा किये रामचन्दर द्वारा ताकत व गुण्डई के बल पर अवैध निर्माण किया जा रहा है जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी कुण्डा को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही करें एवं ग्रामसभा की जमीन से अवैध कब्जा हटवायें।
शिकायतकर्ता पंचम वर्मा निवासी भोगापुर तहसील लालगंज ने शिकायत किया कि भूमि गाटा संख्या 931 रकबा 0.085 हेक्टेयर भूमि को पत्थर नसब के पश्चात बार-बार अम्बिका प्रसाद, सुरेश चन्द्र, इन्द्र प्रसाद द्वारा ट्रैक्टर से मेड़ को जुतवाकर अपने खेत से मिला लेते है, इस प्रकरण पर जिलाधिकारी ने एसओ लीलापुर व उपजिलाधिकारी लालगंज को निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही कर प्रकरण का शांतिपूर्ण निस्तारण करायें।
इसी प्रकार जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच कर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें, इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाय।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।