डीएम ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

डीएम ने बोर्ड परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई (जालौन)। जनपद में चल रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की सुचारू एवं पारदर्शी रूप से नकल विहीन सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी राजेश पाण्डेय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां तैनात अधिकारियों एवं शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शालिग्राम पाठक इंटर कॉलेज कोंच व सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षकों से प्रश्न पत्रों के सुरक्षित वितरण और कक्षाओं में अनुशासन बनाए रखने को लेकर निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली को भी जांचा और निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हो।
इसके उपरांत जिलाधिकारी ने छत्रसाल इंटर कॉलेज जालौन व जालौन बालिका इण्टर कॉलेज जालौन का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रश्न पत्रों के वितरण, सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, शौचालयों की स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने केंद्र प्रभारी से कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने सुनिश्चित करेंगे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बरती जाए और यदि कोई अनुचित गतिविधि होती है तो तत्काल कार्रवाई की जाय।
जिलाधिकारी ने सभी परीक्षा केंद्रों के प्रबंधकों और संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि परीक्षा नकलमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित की जाय। उन्होंने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसके लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों से परीक्षा संचालन में पारदर्शिता बनाए रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जालौन विनय मौर्य, कोंच ज्योति सिंह, डीआईओएस राजकुमार पंडित सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleकोच कान्हा गौशाला का डीएम ने किया निरीक्षण
Next articleएससी/एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बनाये गये राम प्रकाश