डीएम ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करके ली जानकारी
डीएम ने धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण करके ली जानकारी
धान क्रय केन्द्र पर साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाय: डीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
मुसैब अख्तर
गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बुधवार को तहसील सदर गोण्डा के अंतर्गत खाद्य एवं रसद विभाग उ०प्र० द्वारा संचालित राजकीय धान क्रय केंद्र इटियाथोक ”ए एवं बी” का औचक निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर बाटमाप की जानकारी, स्टॉक रजिस्टर, खरीद रजिस्टर, किसान पंजीकरण रजिस्टर, तथा अन्य सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। धान क्रय केंद्र पर निरीक्षण के दौरान मौके पर 30 कुंतल धान खरीद पाया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि किसानों से मुलाकात कर अधिक से अधिक धान खरीद करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित संबंधित धान क्रय केंद्र के केंद्र प्रभारी एवं अन्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि धान क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों को किसी भी दशा में वापस ना किया जाए तथा केंद्र पर उनके बैठने की व्यवस्था, पानी पीने की व्यवस्था, लाइट की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, साफ सफाई सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं तैयार रखें, ताकि धान विक्रय करने वाले किसानों को क्रय केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या न होने पाए। साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों के द्वारा विक्रय किए गए धानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाय तथा वहां पर उपस्थित केंद्र प्रभारी को निर्देश दिए हैं कि निर्धारित लक्ष्य से अधिक धान खरीद करना सुनिश्चित करें। वहीं निरीक्षण के दौरान केंद्र पर धान विक्रय करने के लिए आए हुए किसानों को माला पहनाकर स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी प्रज्ञा मिश्रा, यूपी पीसीयू प्रबंधक जितेंद्र वर्मा, केंद्र प्रभारी राम उजागर चौरसिया, संबंधित सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।