डीएम ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई जहां उन्होंने निर्देश दिया कि महिला, किशोर सहित अन्य जघन्य मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुए अधिक से अधिक सजा कराई जाए। पुराने चिन्हित प्रकरणों में जो मामले बहस में हो उनकी सूची तैयार कर उनका निस्तारण किया कराए। जनपद के टॉप टेन चिन्हित माफियाओं के मामले में अधिक से अधिक सजा दिलाई जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही की जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह सहित शासकीय अधिवक्ता और अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a