तेजस टूडे ब्यूरो
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान सर्वप्रथम स्वागत के साथ उपस्थित अधिकारियों एवं प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का परिचय सत्र हुआ। प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को विभिन्न विषयों के संदर्भ में सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा संक्षिप्त में जानकारी दी गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को जौनपुर के ऐतिहासिक, भौगोलिक, शैक्षिक, धार्मिक स्थिति आदि के विषय में उन्हें जानकारी देते हुये बताया कि जौनपुर में असीम संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण के दौरान इन्हें जनपद से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। साथ ही कार्य के दौरान समयबद्धता अति आवश्यक है। ग्रामीण स्तर पर अभी भी समस्याएं बनी हुई हैं। सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी सेवा की भावना से कार्य करें। इस पद पर रहकर सेवा करने की असीमित संभावनाएं हैं। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने भी अपने अनुभवो को साझा किया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, परियोजना निदेशक केके पांडेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा कल्याण वर्ग अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।