डीएम ने पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में प्रधानाचार्यों संग की बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने तुलसी सदन (हादी हाल) सभागार में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य/प्रधानाचार्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र मौर्य ने पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन 10 जनवरी तक किये जायेंगे। विद्यालय द्वारा 20 जनवरी तक आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जायेंगे। पूर्वदशम् छात्रवृति योजनानतर्गत समस्त छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन पत्र में आय प्रमाण में माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग हेतु 2.50 लाख रूपये हैं।
उन्होंने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों द्वारा 31 मार्च तक व सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा 11 जनवरी तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा। शिक्षण संस्थाओं द्वारा अनुसूचित जाति के आवेदन पत्र को 16 अप्रैल व सामान्य वर्ग के छात्रों के आवेदन पत्र 23 जनवरी तक आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किये जायेंगे। द्वितीय चरण में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं सामान्य वर्ग के छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक किये जायेगें तथा शिक्षण संस्थाओं द्वारा 25 जनवरी तक आवेदन पत्र को आनलाईन सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना में माता-पिता की वार्षिक आय सीमा अनुसूचित जाति की 2.50 लाख रूपये एवं सामान्य वर्ग की 2.00 लाख रूपये निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि छात्रवृत्ति छात्र-छात्राओं के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है। यदि पात्रता के बावजूद भी छात्रवृत्ति का लाभ नहीं मिल पाता है तो यह बहुत चिन्ताजनक बात है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति का लाभ छात्र-छात्राओं को दिया जा रहा है। छात्रों के भविष्य को देखते हुये हमारा प्रयास होना चाहिये कि छात्रवृत्ति हेतु जो भी समस्यायें आ रही हैं, उसका निराकरण कराकर छात्रवृत्ति का लाभ छात्र-छात्राओं को दिलाना चाहिये। छात्र-छात्राओं की भलाई के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिये जिससे उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि जिन शिक्षण संस्थानों में पूर्वदशम्/दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जो भी आवेदन लम्बित है, उनका निराकरण 20 से 25 जनवरी तक अवश्य करा लिया जाय जिससे छात्रवृत्ति हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति हेतु छात्र-छात्राओं के जो भी अभिलेख लगते हो, उन्हें समय रहते बच्चों के जानकारी दे दें जिससे छात्र-छात्रायें अपने समस्त कागजात बनवा लें। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाय, सभी अपने कार्यो एवं दायित्वों के प्रति सजग रहे और पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ अवश्य दिया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज के निदेशक/प्राचार्य एन सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक आरपी सरोज सहित डा0 विन्ध्याचल सिंह, डा0 मो0 अनीस सहित शिक्षण संस्थान के प्राचार्य/प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a