डोभी ब्लॉक के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम | #TEJASTODAY

डोभी ब्लॉक के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम | #TEJASTODAY

डोभी ब्लॉक के विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे डीएम | #TEJASTODAY डोभी, जौनपुर। डोभी ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार की दोपहर पहुंचे डीएम दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुर की साज सज्जा, रख—रखाव एवं सफाई देखकर संतोष व्यक्त किया। वहीं वीडियो डोभी रामदरस चौधरी से प्रधान को सम्मानित करने को भी कहा। डीएम के अचानक डोभी पहुंचने की खबर मिलते ही विभागीय कर्मचारियों को हलकान देखा गया। इस बीच डीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचकर कोविद 19 से प्रभावित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया व अस्पताल परिसर की साफ—सफाई के लिए उचित निर्देश दिया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके वर्मा एवं अस्पताल के स्टाप को स्वास्थ्य संबंधी जरुरी सावधानियों को अपनाते हुए बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी कड़ी में कछवन में स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया। खामियों को दूर कर गोवंश के चारा पानी एवं पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दरमयान छोटी मोटी भूल पर चेतवनी देते हुए जिलाधिकारी का दौरा संतोष प्रद रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी केराकत सत्यप्रकाश पाठक, मिथिलेश कुमार जेई ग्रामीण अभियन्त्रण, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश शुक्ल, ग्रा. प्र. वि. अधिकारी विजय द्विवेदी, महेंद्र कुमार अमित कुमार, अजीत कुमार सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डोभी, जौनपुर। डोभी ब्लॉक के विकास कार्यों का निरीक्षण करने मंगलवार की दोपहर पहुंचे डीएम दिनेश कुमार सिंह ने प्राथमिक विद्यालय रामदेवपुर की साज सज्जा, रख—रखाव एवं सफाई देखकर संतोष व्यक्त किया। वहीं वीडियो डोभी रामदरस चौधरी से प्रधान को सम्मानित करने को भी कहा।

डीएम के अचानक डोभी पहुंचने की खबर मिलते ही विभागीय कर्मचारियों को हलकान देखा गया। इस बीच डीएम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पहुंचकर कोविद 19 से प्रभावित मरीजों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया गया व अस्पताल परिसर की साफ—सफाई के लिए उचित निर्देश दिया।

चिकित्सा प्रभारी डॉ. एसके वर्मा एवं अस्पताल के स्टाप को स्वास्थ्य संबंधी जरुरी सावधानियों को अपनाते हुए बेहतर चिकित्सा प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसी कड़ी में कछवन में स्थित गोशाला का भी निरीक्षण किया। खामियों को दूर कर गोवंश के चारा पानी एवं पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दरमयान छोटी मोटी भूल पर चेतवनी देते हुए जिलाधिकारी का दौरा संतोष प्रद रहा। इस दौरान उपजिलाधिकारी केराकत सत्यप्रकाश पाठक, मिथिलेश कुमार जेई ग्रामीण अभियन्त्रण, एडीओ पंचायत ज्योति प्रकाश शुक्ल, ग्रा. प्र. वि. अधिकारी विजय द्विवेदी, महेंद्र कुमार अमित कुमार, अजीत कुमार सहित सभी विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

दाह संस्कार को गई शव को पुलिस ने लिया कब्जे में | #TEJASTODAY पत्नी सहित ससुराली जनों ने लगाया हत्या का आरोप सुरेरी, जौनपुर। बीते रविवार की रात लगभग 8 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव निवासी छविनाथ मिश्र के 40 वर्ष पुत्र विनय मिश्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों की मानें तो युवक पारिवारिक कलह को लेकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। वही घटना के बाद मृतक के परिजन बगैर किसी को सूचना दिए मृतक के शव को दाह संस्कार के लिए वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर लेकर पहुंच गए थे। किसी तरह से घटना की सूचना मायके गई पत्नी प्रतिमा को लगी तो उन्होंने घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक जौनपुर सहित जिलाधिकारी जौनपुर को दी, और परिजनों के साथ पत्नी भी मणिकर्णिका घाट पहुंच गई। वही घंटों चले पंचायत के बाद नेवढ़िया पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी प्रतिमा का आरोप है कि परिवार जनों द्वारा युवक की हत्या की गई है, और उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है। वही मृतक के पत्नी का यह भी आरोप है कि जब वह अपने पिता दीनानाथ के साथ सोमवार को तहरीर देने नेवढ़िया थाने पहुची तो थानाध्यक्ष द्वारा फटकार लगाते हुए उन्हें थाने से भगा दिया गया। ग्रामीणों की माने तो मृतक अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहता था, लॉकडाउन के दौरान वह मुंबई से अपने घर आया हुआ था। मृतक की पत्नी रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके गई हुई थी। मृतक को दो बच्चे हर्षीत 14 वर्ष, अंकिता 8 वर्ष है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष नेवढ़िया संतोष राय ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटीजन रैपिड किट से कुल 10 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच की गई। जिसमें पल्थी रोड स्थित एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त जानकारी कार्यवाहक चिकित्साधिकारी डा आर बी यादव ने दी। मछलीशहर तहसील के चार कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटिव | #TEJASTODAY मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में चार कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने के बाद तहसील में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार 8 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर हुए कोरोना रैपिड टेस्ट में तहसीलदार के साथ तैनात तीन कर्मचारी, होम गार्ड सहित बरांवा, रामपुर कटाहित व कस्बे के उमराना मोहल्ले के दर्जनों लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी को कोरेंटाइन किया गया है। तहसील परिसर में तैनात कर्माचारियों के कोरोना पाजिटिव मिलने की सूचना पर सोमवार को अधिवक्ताओं, कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गयी। *खेत मजदूर यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन | #TEJASTODAY* https://tejastoday.com/farm-laborers-union-submitted-memorandum-to-sdm-tejastoday/ डॉ. आलोक के पीजी एमएस में दाखिले से उत्साहित हैं गुरुजन व परिजन | TEJASTODAY सौरभ सिंह सिकरारा, जौनपुर। क्षेत्र के चौरामोहनदास गाँव निवासी डॉ. आलोक सिंह देव ने नीट की पीजी परीक्षा उत्तीर्णकर जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर अध्यापक व परिजन प्रफुल्लित हैं। लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। सोमवार को घोषित हुए मेडिकल पीजी में कॉलेज एलाटमेंट आल इंडिया सामान्य रैंक- 9385 स्थान से नई दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में दाखिला हुआ है। मालूम हो कि डॉ. आलोक ने एमबीबीएस की पढ़ाई सैफई मेडिकल कालेज यूपी से किया। उनके पिता प्रधानाध्यापक विनोद यादव प्रा.वि. हरदुआ मड़ियाहूं व प्रधानाध्यापिका माता सुशीला यादव प्रा.वि. चौरामोहनदास का कहना है कि वे अपने पुत्र के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। वहीं आलोक का पीजी एमएस में दाखिला होने से परिजन ही नही अपितु क्षेत्र वासी भी बड़े उत्साहित है। डॉ. आलोक का कहना है कि यह सब कुछ वह अपने दादा शोभनाथ यादव एडवोकेट संस्थापक डॉ. बीआर अम्बेडकर इं. कालेज यादवगंज सिकरारा, दादी सरस्वती यादव ग्राम प्रधान व बड़े पिता प्रधानाचार्य संतोष यादव और बड़े भाईयों व भाभियों के आशीर्वाद से पाया हूँ। वह चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent