डीएम एवं सीडीओ ने खटवारा में लोनी नदी व मादामई में गुजवर झील का किया निरीक्षण

डीएम एवं सीडीओ ने खटवारा में लोनी नदी व मादामई में गुजवर झील का किया निरीक्षण

तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी डा0 दिव्या मिश्रा ने लोनी नदी के उद्गम स्थल पर अवैध अतिक्रमण होने के कारण अविरलता एवं निर्मलता न होने से विलुप्त होती जा रही नदियों के पुनरोद्धार हेतु मनरेगा योजना के अन्तर्गत नदियो के पुनरोद्धार/कायाकल्प कार्यक्रम का विकास खण्ड बिहार के ग्राम पंचायत खटवारा में लोनी नदी का निरीक्षण किया गया। लोनी नदी जिसका उद्गम विकास खण्ड बाबागंज की ग्राम पंचायत गुजवर में स्थित गुजवर झील से है, गुजवर झील विकास खण्ड बाबागंज की ग्राम पंचायत गुजवर एवं पुरमई सुल्तानपुर तथा विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ की ग्राम पंचायत मादामई से घिरी हुई है। लोनी नदी जनपद की पांच विकास ख्ण्डों क्रमशः बाबागंज, रामपुर संग्रामगढ़, बिहार, लालगंज एवं लक्ष्मणपुर के 35 ग्राम पंचायतों से होती हुई सई नदी में समाप्त होती है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत खटवारा में लोनी नदी पर मनरेगा योजना के द्वारा कराये जा रहे कार्यो का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित डीसी मनरेगा अश्वनी सोनकर को निर्देशित किया कि नदी के पुनरोद्धार में ढाल का विशेष ध्यान रखा जाये तथा खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी को साइड सरफेस पर डाली जाये जिससे मिट्टी कटकर पुनः नदी में न आये, इसके अतिरिक्त प्रत्येक 1000 मीटर के चैनेज पर लगभग 5 मीटर की बन्धी भी बनायी जाये जिससे वर्षा ऋतु के बाद भी नदी की तलहटी में पानी रह सके। उन्होने निर्देशित किया कि नियमित अनुश्रवण करते हुये अधिक से अधिक श्रमिकों को नियोजित कराकर नियमानुसार नदी का पुनरोद्धार का कार्य अविलम्ब पूर्ण करायें। लोनी नदी पुनरोद्धार कार्य को मनरेगा दिशा निर्देशानुसार जल्द से जल्द पूर्ण करने का प्रयास किया जाये तथा लोनी नदी के तटों पर वृक्षारोपण कराया जाये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड रामपुर संग्रामगढ़ के ग्राम पंचायत मादामई में गुजवर झील का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि मत्स्य पालन हेतु गुजवर झील पर लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है जिस पर जिलाधिकारी ने डीसी मनरेगा को निर्देशित किया कि सम्बन्धित उपजिलाधिकारी से वार्ता कर अतिक्रमण का हटवाया जाये।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent