अभाविप के प्रदेश सह मंत्री बनाये गये दिव्यांशु
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् कानपुर प्रांत का 64वां प्रान्त अधिवेशन महारानी लक्ष्मी बाई नगर पेरामेडिकल कालेज झांसी में अयोजित हुआ जिसमें प्रांत के 21 संगठनात्मक जिलों से कुल 1150 प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया अंतिम सत्र घोषणा व समारोप सत्र में प्रदेश पदाधिकारियों कि घोषणाएं हुई जिसमें बांदा से प्रदेश सह मंत्री दिव्यांशु मिश्रा बनाए गए स विद्यार्थी परिषद् बांदा के इतिहास में पहली बार प्रदेश नेतृत्व में मिला हिस्सा। इसी बात पर बांदा जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा दिव्यांशु मिश्रा किया गया एतिहासिक भव्य स्वागत स्वागत समारोह में ढोल बाजे गाड़ियों के काफिले व सैकडो कार्यकर्ताओं के संघ किया गया स्वागत कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री शिवा राजे बुंदेला कि विशेष उपस्थिति रही स
दिव्यांशु मिश्रा रू ने कहा कि मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ताओं को नगर मंत्री से प्रदेश सह मंत्री का सफर सिर्फ विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन में ही तय करना संभव है मुझे आशा हि नहीं पूर्ण विश्वास है कि आज कालेज इकाई में कार्य करने वाला कार्यकर्ता कल प्रदेश नेतृत्व में बांदा का परचम लहराएगा।
इस मौके पर विभाग सह प्रमुख डा.अशोक सिंह परिहार,जिला प्रमुख आशुतोष राय, नगर उपाध्यक्ष डा. कुंदन सिंह, तहसील सह प्रमुख विपिन दीक्षित प्रांत सह विभाग संगठन मंत्री शिवम पांडेय जी , प्रांत सह संयोजक अग्रविजेन कल्याण सिंह, विभाग संयोजक नीतीश निगम, विभाग सह छात्रा प्रमुख आयुषी त्रिपाठी जी, जिला संयोजक गोविंद तिवारी, सह आशीष पांडेय तहसील संयोजक सुभाष त्रिपाठी, सह संयोजक राज सिंह प्रांत कार्यकारणी सदस्य कृष्णा सोनी, अनामिका बेदी, अंजली, मांसी नगर मंत्री कार्तिकेय गुप्ता, अथर्व, शिवम द्विवेदी, आशीष अवस्थी,अजय गौतम, दिव्यांश त्रिवेदी,स्वतन्त्र साहु, आदर्श मिश्रा, श्लोक, अभय, युवराज, प्रभात, प्रकाश, अर्पित, प्रमोद, यश, पवन, रामेंद्र, रजत, वेदांत , ओम, आशु, शिवा, सतेंद्र, अंश पुष्पक,अभय सोनी, कृष्णा, प्रखर , आशु,, हर्षित, वंश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a