मण्डलायुक्त ने तहसील पैलानी का किया आकस्मिक निरीक्षण
अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण एसडीएम के माध्यम से देने के दिये निर्देश
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। मण्डलायुक्त ने तहसील पैलानी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपजिलाधिकारी पैलानी ही उपस्थित पाए गये। 10 मिनट बाद तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार आये लेकिन 9 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जिनमें राजेंद्र प्रसाद निगम, बृजमोहन लाल साहू, महेश प्रसाद सोनी, मुरली मनोहर, धालेंद्र कुमार, ओम शिव दीक्षित, सूरज पाठक, रविशंकर सहित अन्य अनुपस्थित रहे। उन्होंने सभी का स्पष्टीकरण उपजिलाधिकारी के माध्यम से देने के निर्देश दिए हैं।
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे जिनमें से सिर्फ 4 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता का फीडबैक अवश्य लिया जाए और जनशिकायतों का गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि समय से सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने फाइलों का रख—रखाव साफ सफाई पानी इत्यादि की व्यवस्था देखी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त प्रशासन अमरपाल सिंह, उपजिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।