डीएम की अध्यक्षता में हुई जिला पौधरोपण समिति की बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में जिला पर्यावरण समिति/जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक हुई जहां उन्होंने वृक्षारोपण किये जाने के बाद उसकी जियो टैगिंग का कार्य एक सप्ताह के अन्दर सम्पन्न कराये जाने के निर्देश बेसिक शिक्षा, श्रम, विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। साथ ही निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग वृक्षारोपण किये गये वृक्षों की सुरक्षा हेतु विभाग स्तर पर कार्यवाही करें। उन्होंने निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह 30 सितम्बर तक निरीक्षण कर रिपोर्ट दें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को भी जियो टैगिंग का कार्य कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने प्रतिबन्धित प्लास्टिक एवं थर्माकोल को रोकने के लिए प्रभावी रूप से सघन रूप से चेकिंग कराये जाने तथा उसका प्रयोग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही कियेे जाने के निर्देश अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत सहित सम्बन्धित अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने सालिड बेस्ड मैनेजमेन्ट के अन्तर्गत कूडे का उचित निस्तारण बनाये गये कूडा निस्तारण केन्द्रों महुआ एवं बडोखर ब्लाक में भेजकर निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये तथा चिन्हित डम्पिंग स्थान पर ही डालकर निस्तारण की कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये। बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेन्ट का भी उचित निस्तारण सम्बन्धित संस्था बामदेव इनसालमेन्ट के माध्यम से सभी सरकारी अस्पतालों एवं अन्य चिकित्सालयों का बायो मेडिकल बेस्ट एकत्र कर बाहर भेजा जाए। उन्होंने वायु प्रदूषण उत्पन्न करने वाली सम्बन्धित इकाईयों तथा वाहनों की प्रदूषण कर जांच एवं चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर व कस्बे के किनारे खुले स्थान पर कूडा न डाला जाय।
उन्होंने निर्देशित किया कि नालों का पानी बायोरैमिडिएशन किये जाने के बाद ही जल का प्रवाह नदी में किया जाए। करिया नाला एवं निम्नी नाला के पानी के बायोरैमिडिएशन किये जाने की चेकिंग कराये जाने के निर्देश दिये। नदी के किनारे व तालाब के आस-पास कोई भी कूडे का डम्पिंग केन्द्र नहीं होना चाहिए। उन्होंने नदियों के किनारे जैविक एवं प्राकृतिक खेती किये जाने हेतु किसानों को जागरूक करने तथा नदी के किनारे गॉवों में स्वच्छता अभियान चलाये जाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला वनाधिकारी अरविन्द कुमार, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।