डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न
तेजस टूडे ब्यूरो
एम अहमद
श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सोमवार को सायंकाल जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर जिले की रैंकिंग सुधारे। जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाए जाएं, ताकि स्वास्थ्य के देखभाल के अभाव में जिले में किसी भी गर्भवती/धात्री महिला एवं नवजात शिशुओं की मृत्यु न होने पाए। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि आर0सी0एच0 पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं का पंजीकरण/अपडेशन शत-प्रतिशत किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि एम.आर.आई. मशीन को क्रियाशील कराने के लिए प्रपोजल तैयार करें और जो एजेन्सी इस कार्य को करना चाहती हैं उसे टर्म एण्ड कण्डीशन बनाकर दिया जायें, जिससे एम.आर.आई. मशीन का संचालन जल्द से जल्द किया जा सके। उन्होने निर्देशित किया कि प्रशिक्षण नर्सेस हास्टल के कमरों को इच्छुक लाभार्थियों को लॉटरी सिस्टम के अनुसार आवंटित करने की स्थति से आगामी डी०एच०एस० बैठक में समिति को अवगत कराया जाये, कमरों का आवंटन सरकारी, संविदा एवं सेवा प्रदाता के कर्मिकों को किया जाये। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अपात्र व्यक्ति उसमें न रहने पाये। उन्होने निर्देश दिया कि पेरिस गारमेंट्स एण्ड कैटर्स बलरामपुर (शव वाहन) का भुगतान किया गया है, उसकी रिकवरी अवश्य करायी जाए। इसके लिए उन्होने उत्तर प्रदेश सहकारी विधायन एवं शीतगृह प्रखण्ड देवीपाटन बहराइच को रिकवरी कराने व एफ0आई0आर0 दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी यह भी निर्देश दिया कि जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पायी गई है, उन पर अवश्य कार्यवाही की जाए और उनमें सुधार लाया जाए। इसके अलावा रोगी कल्याण की बैठक भी करा ली जाए। बैठक का संचालन डी0सी0पी0एम0 राकेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अशोक कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 राम गोपाल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी क्रमशः डा0 वी0के0 श्रीवास्तव, डा0 उदयनाथ, डा0 बी0के0 वैद्य, डा0 के0के0 वर्मा, डब्ल्यू0एच0ओ0 के एस0एम0ओ0, यूनिसेफ के प्रतिनिधि सहित सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण, हेल्थ पार्टनर्स एवं सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a