जौनपुर। नगर के नईगंज स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय के वर्षगांठ पर डा. हरिनाथ यादव ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए न्यूरो एवं मानसिक रोगियों का परीक्षण एवं उपचार किया। डा. यादव ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि प्रयोग करने के लिये जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हम सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चेहरे पर मास्क जरूर लगाना चाहिए। तभी हम और हमारा परिवार सुरक्षित रह पायेगा। इस दौरान लोगों में मास्क, सैनिटाइजर, फ्रूट जूस का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रतिमा यादव ने भी जरूरतमंदों को निःशुल्क वस्त्र का वितरण कर कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डा. सुशील यादव, डा. किशन, जेपी यादव, पप्पू पाल आदि उपस्थित रहे।