शिविर में 30 बच्चों का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र
शिविर में 30 बच्चों का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र
तेजस टूडे ब्यूरो
शूभांशू जायसवाल
जौनपुर। रिसोर्स सेंटर नगर क्षेत्र में समग्र शिक्षा अभियान के तहत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देश में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय द्वारा पीएम श्री योजनांतर्गत मेडिकल एसिसमेंट कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर में मेडिकल विभाग की टीम से डॉ दिलीप सरोज आर्थोपेडिक, डॉ दीपशिखा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ राम प्रकाश पाल मनोचिकित्सक, डॉ सुरेन्द्र प्रजापति ऑडियोलाजिस्ट, डॉ निधि श्रीवास्तव नाक कान गला रोग विशेषज्ञ, डॉ पीडी तिवारी फिजियोथैरेपिस्ट उपस्थित रहे। 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया जहां 30 बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया। शेष बच्चों को रेफर व रिजेक्ट किया गया। इस अवसर पर बबलू मौर्या, विशेष शिक्षक शिवाकांत तिवारी, प्रमोद माली, अरुणा सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, सन्तोष मिश्र, दुष्यंत सिंह, विवेक सिंह, रामजीत मौर्या, रंगनाथ दुबे, विजय सिंह, सुषमा, आनंद तिवारी, सतीश मौर्या, आनन्द यादव, शक्ति सिंह, विजय सिंह सहित तमाम दिव्यांग बच्चे, अभिभावक आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।