जौनपुर। समाजसेवी दिलीप तिवारी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर फरवरी माह से निरंतर लोगों की निस्वार्थ सेवा करते आ रहे हैं। नगर के रासमण्डल में समाजसेवी दिलीप तिवारी ने आगामी त्योहार को देखते हुए छः गरीब परिवारों को 11-11 हजार रूपये देकर आर्थिक मदद किया। इसी क्रम में भोजन बनाने के लिए रेलवे किनारे पटरी से लकड़ी तोड़कर लाने वाली एक गरीब महिला को समाजसेवी दिलीप तिवारी ने गैस कनेक्शन के लिये आर्थिक मदद किया। साथ ही रतनपुर पिंडरा वाराणसी निवासी जिलाजीत प्रजापति की भी मदद किया।