सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भाव-विभोर
सुदामा चरित्र की कथा सुन भक्त हुए भाव-विभोर
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
अतर्रा, बांदा। स्थानीय कस्बे के बांदा रोड पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के आठवें और अंतिम दिन कथा व्यास रामनिवास पांडेय ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा का वाचन किया।
सुदामा और श्रीकृष्ण की अनोखी मित्रता के प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। कथा व्यास ने कहा कि सुदामा संसार के सबसे अद्भुत भक्त थे, जिन्होंने अपनी गरीबी के बावजूद अपने मन की संपन्नता और भक्ति से भगवान श्रीकृष्ण का हृदय जीत लिया। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर उपस्थित श्रोता भावुक हो गए। व्यासजी ने कहा कि सच्ची मित्रता वही है जो श्रीकृष्ण और सुदामा के समान हो। उन्होंने श्रोताओं को यह संदेश दिया कि जीवन में अपने कर्मों को कभी नहीं भूलना चाहिए और मित्रता में सच्चाई को बनाए रखना चाहिए। कथा परीक्षित रजनी पाण्डेय,आशीष पांडेय ने व्यासपीठ की आरती उतारकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर पूर्व सांसद भैरों मिश्र, रामबरण शोनी, प्रमोद द्विवेदी, शिवदत्त त्रिपाठी, अर्जुन मिश्रा, बाबूलाल, शिवमोहन गुप्ता, रामबरन सोनी, राममूर्ति पांडेय और लल्लूराम शुक्ला, सूरज बाजपेई, मनोज पाण्डेय, शिव किशोर बाजपेयी, चंद्रशेखर गौतम, सुनील गर्ग, सत्यम पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






