बच्चे पढ़ेंगे तभी समाज का विकास एवं उद्धार सम्भव है: विजय आदिवंशी
मुसहर समाज संगठित होकर ही अन्याय व अत्याचार पर लगा सकता है पाबंदी: डॉ एके यादव
कानुआनी गांव में आदिवासी मुसहर समाज जागृति सभा का हुआ आयोजन
तेजस टूडे सं.
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कानुआनी गांव के मुसहर बस्ती में भारतीय आदिवासी महासभा के तत्वावधान में आदिवासी मुसहर समाज जागृति सभा कार्यक्रम रामाश्रय बनवासी की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय आदिवासी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय आदिवंशी ने जागृति सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी मुसहर समाज को अपने सामाजिक नेताओं के विचारों को संज्ञान में लेते हुए लामबंद होना ही पड़ेगा। मुसहर समाज के बच्चे पढ़ेंगे तभी इस समाज का विकास एवं उद्धार संभव होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पहुंचे भारतीय आदिवासी महासभा के सलाहकार डॉ एके यादव ने कहा कि सरकार जातीय जनगणना करने जा रही है। मुसहर समाज जनगणना करने वाले कर्मचारियों को जाति कालम में मुसहर जाति दर्ज करवायें। वनवासी ना लिखवाएं। साथ ही मुसहर समाज संगठित होकर ही अन्याय व अत्याचार पर पाबंदी लगा सकता है। समय रहते यह समाज अगर नहीं चेता तो इसका परिणाम भी भुगतना पड़ सकता है जिसके लिए यह समाज स्वयं जिम्मेदार होगा।
इस अवसर पर राजाराम, राजेश कुमार, सुनीता देवी, सुरेंद्र प्रताप समेत तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र प्रताप ने किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।