सम्भल की घटना पर अग्रिम कार्यवाही के लिये विस्तार से हुई चर्चा
तेजस टूडे सं.
विपिन तिवारी/अजय पाण्डेय
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। संभल में मिले क्षत्रिय कुलभूषण सम्राट पृथ्वीराज चौहान की विरासत एवं खजाने को दृष्टिगत रखते हुए क्षत्रिय विकास संस्था के प्रदेश प्रभारी डा. जयसिंह राजपूत एवं प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद सिंह, क्षत्रिय प्रशस्ति ग्रंथ के लेखक आद्या प्रसाद सिंह के आवास पर पहुंचे जहां चर्चा के दौरान सम्राट पृथ्वीराज चौहान द्वारा बनाए गए सैनिक आरामगाह व खुदाई ने मिले खजाने पर अधिकार जताते हुए आद्या सिंह ने कहा कि यह खजाना उनके वंशजों को मिलना चाहिए जिन्होंने पृथ्वीराज चौहान के वीरगति को प्राप्त होने के बाद दर-दर की ठोकरे खाये एवं उन्हें कलंकित नाम से पुकारा गया। आज उन्हें पुनः सम्मानित नाम दिया जाना एवं उस खजाने पर उन्हें अधिकृत किया जाना अति आवश्यक है। अगर ऐसा नहीं किया गया तो हम स्थापित एवं विस्थापित सभी क्षत्रिय मिलकर बृहद आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। हम सरकार से निवेदन करते हैं कि उन्हें पुनः सम्मानित नाम व खजाना दिया जाय। भले ही कुछ आंसिक रूप से सरकार अपने पास रख लें मगर अधिकतम अंश उन विस्थापि क्षत्रियों को दिया जाना न्यायोचित होगा जिन्होंने मुगल आक्रांताओं से देश की रक्षा करने में अपने घर परिवार की आहुति दे दी और विस्थापन का जीवन जीने के लिए मजबूर हो गये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a