विनय सिंह
बाबतपुर, वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को काशी पहुँचे। लखनऊ से राजकीय विमान से उप मुख्यमत्री दोपहर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधियों ने अपने डिप्टी सीएम का स्वागत बुके देकर किया। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट, विद्यासागर राय, मधुकर चित्रांश, विनोद कुमार, गिरजा शंकर प्रोटोकॉल प्रभारी भाजपा/उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा काशी क्षेत्र शैलेश पाण्डे व अन्य कार्यकर्ता रहे। इसके बाद वे एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के रास्ते सर्किट हाउस गए जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात किये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।