हैण्ड वॉश डे पर हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में प्राथमिक विद्यालयों में हुआ डेमो

हैण्ड वॉश डे पर हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में प्राथमिक विद्यालयों में हुआ डेमो

ओमकार सिंह
अम्बेडकरनगर। बाल विकास परियोजना अधिकारी जलालपुर और भियांव ने कई सेंटरों पर हैंड वॉश डे पर इसका डेमो करके दिखाया। सीडीपीओ ने अपने डेमो में सुमन के विधि के माध्यम से हाथ धोने की प्रक्रिया को कई आंगनबाड़ी केंद्रों और प्राथमिक विद्यालयों में दिखाया।

सर्वप्रथम प्राथमिक विद्यालय जयपुर में वहां के प्रधानाध्यापक रामसकल बर्मा और सहायक अध्यापक महेंद्र कुमार मौर्य के साथ कार्य करती शेष लता सुशीला और शशि सिंह उपस्थिति में आंगनबाड़ी के बच्चों और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कतार में खड़े करके यह बताया की यदि हमें स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता को अपनाना है। हर हाल में व्यक्तिगत स्वच्छता के क्रम में हैंड वास एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है।

बस आवश्यकता यह है उचित तरीके से हाथ धोया जाए। सुमन के विधि के माध्यम से सीडीपीओ ने बताया सबसे पहले हमें सामने से हाथों को साफ करना है। आपस में रगड़कर फिर दोनों हाथों को एक—दूसरे के ऊपर रगड़कर फिर मध्य भाग को आपस में रगड़कर इसके पश्चात अंगूठे को रगड़ कर तथा अंत में नाखूनों को हथेली पर रगड़ करके और कलाई को साफ करके हम लगभग 20 सेकंड तक साबुन के झाग से हाथों को धो सकते हैं तभी बैक्टीरिया या वायरस या कोई गंदगी से हाथ मुक्त होता है।

बताया गया कि हमें यह ध्यान देना है कि हाथों को धोनी के पश्चात ही नाश्ता करना है या खाना खाना है। यदि हमने अपने हाथों को स्वच्छ रखा तो निश्चित तौर पर हम पूर्णरूपेण स्वस्थ रहते हुए अपने समाज को स्वस्थ रख सकते हैं। इसके पश्चात सीडीपीओ बलराम सिंह प्राथमिक विद्यालय भूजगी और प्राथमिक विद्यालय नोनाहर में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों और आंगनबाड़ी के बच्चों के समक्ष हैंड वास देकर बच्चों के बीच जानकारी देकर के मनाया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent