पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

पत्रकार के ऊपर हुआ जानलेवा हमला

तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप पाण्डेय
नसीराबाद, रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही पत्रकारों की सुरक्षा की बात करते हो लेकिन सच्चाई धरातल पर कुछ और है। लगातार पत्रकारों के ऊपर हमला किया जा रहा है। अभी सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में पत्रकारों पर हमले की वारदात ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि रायबरेली में भी एक मामला देखने को मिला। जिसमें एक पत्रकार पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया गया। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के रजियापुर का है, जहां के रहने वाले सी न्यूज के पत्रकार विजय कुमार ने एसपी ऑफिस आकर प्रार्थना पत्र दिया है।

एक अभियुक्त गिरफ्तार

आरोप है कि गांव के ही रहने वाले महेंद्र, राजू और राजेंद्र ने उसके ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया लेकिन स्थानीय नागरिकों की मदद से वह बाल बाल बच गया। घटना की सूचना पीड़ित पत्रकार के द्वारा डायल 112 पर पुलिस को दी गई, पुलिस थाने ले गई जहाँ पर स्थानीय पुलिस कर्मी के द्वारा पूरी तहरीर ही बदल दी गई। जब पत्रकार को न्याय नहीं मिला तो वह घटना को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और उसने उच्च अधिकारियों से आपबीती बताई।लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि पत्रकार अगर सुरक्षित नहीं रहेंगे तो समाज में अराजकता का माहौल पनप जाएगा क्योंकि पत्रकार दो धारी तलवार पर काम करते हैं। अब देखना यह है कि क्या पत्रकार को न्याय मिल पायेगा या नहीं?

गोली लगने से युवक जख्मी

क्या कहते हैं नसीराबाद थानेदार राज कुमार पांडेय?
जब इस बाबत थानेदार राज कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है। दोनों की ओर से एनसीआर दर्ज कर ली गई है और विधि कारवाई की जा रही हैं।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent