डाला छठ: व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

डाला छठ: व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

तेजस टूडे सं.
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम मंदिर के बगल में स्थित पवित्र कुंड में छठ पूजन के दौरान सैकड़ों व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। बड़े ही धूमधाम से गाजे—बाजे के साथ पवित्र कुण्ड पर पहुंची व्रती महिलाओं ने छठी मैया के देवी गीत कांचहि बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाए, दर्शन दीन्हीं ना अपन ये छठी मइया जैसे भोजपुरी छठ पूजा देवी गीत गाकर सूर्य की उपासना किया। छठ पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए महिला, पुरुष, बच्चे गुरूवार की शाम पवित्र कुंड पर एकत्रित हुये। यहां डूबते सूर्यदेव को अर्घ्य देकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गयी जबकि छठ पर्व के आखिरी दिन शुक्रवार की सुबह उगते सूरज की आराधना की जाएगी। पिछले 4 दिनों से व्रती महिलाओं के घरों में छठ पर्व मनाया जा रहा है। इस पर्व को लेकर महिलाएं व्रत रख रही हैं।
व्रती महिलाओं ने पवित्र कुंड में गन्ने में साड़ी लगाकर मंडप सजाकर सूप में अनेक प्रकार के फलों और पकवानों को रखकर पूजा-अर्चना किया। सूर्यदेव के डूबने से पहले महिलाओं ने जल से भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। समाजसेविका लालमनि मालिन पहली बार जो महिलाएं पूजन करने पहुंची थीं, उन सभी को विधि-विधान से पूजन अर्चन कराई। साथ ही सूर्य की उपासना की कहानी सुनाई। इस दौरान महिलाओं ने तालाब में दीपदान भी किया। इससे दीपों की राेशनी से तालाब का पानी जगमगा उठा। बच्चों ने आतिशबाजी की जिससे कुण्ड के घाट रंगीन हो उठे और काफी देर तक धमाकों की आवाज से गूंजते रहे। इस मौके पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी सहयोगी पुलिस दल के साथ पवित्र कुंड में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleअमेठी के धान क्रय केन्द्र का एडीएम ने किया औचक निरीक्षण
Next articleमहिला चिकित्सालय में मरीजों को दी जायं हर जरूरी सुविधाएं: चारू चौधरी