ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट का आरोपी गिरफ्तार | #TEJASTODAY

पंकज बिंद महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने कड़ेरेपुर डड़वा के पास से बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से तमंचे के बल पर 83 हजार रुपये लूटने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट की रकम में से 41 हजार 600 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिय। वहीं दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का एक आरोपित कड़ेरेपुर मोड़ के पास खड़ा है। जिस पर एसआई मनोज राय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर आरोपित मोनू यादव उर्फ प्रशांत निवासी कुटिया पूराधनी थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि इसी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मालूम हो कि महराजगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा फ्रेंचाइजी के संचालक महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी जय किशन बिंद गत बुधवार को बैंक की बदलापुर की शाखा से एक लाख 83 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। डड़वा गांव स्थित कृष्णा डेयरी के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर आतंकित कर बाइक की डिक्की में रखा 83 हजार रुपये लूटकर महराजगंज की तरफ फरार हो गये थे। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

पंकज बिंद
महराजगंज, जौनपुर। बदलापुर पुलिस ने कड़ेरेपुर डड़वा के पास से बैंक फ्रेंचाइजी संचालक से तमंचे के बल पर 83 हजार रुपये लूटने के मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लूट की रकम में से 41 हजार 600 रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिय। वहीं दूसरे आरोपित की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, रविवार की सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि फ्रेंचाइजी संचालक से हुई लूट का एक आरोपित कड़ेरेपुर मोड़ के पास खड़ा है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद

जिस पर एसआई मनोज राय अन्य पुलिसकर्मियों के साथ घेराबंदी कर आरोपित मोनू यादव उर्फ प्रशांत निवासी कुटिया पूराधनी थाना आसपुर देवसरा, जिला प्रतापगढ़ को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकारा कि इसी बाइक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। मालूम हो कि महराजगंज बाजार में बैंक ऑफ बड़ौदा फ्रेंचाइजी के संचालक महराजगंज थाना क्षेत्र के लमहन गांव निवासी जय किशन बिंद गत बुधवार को बैंक की बदलापुर की शाखा से एक लाख 83 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे। डड़वा गांव स्थित कृष्णा डेयरी के पास घात लगाकर पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने तमंचे के बल पर आतंकित कर बाइक की डिक्की में रखा 83 हजार रुपये लूटकर महराजगंज की तरफ फरार हो गये थे। प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है।

चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये रविवार को पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च कोतवाली से निकलकर पुराना चौक भादी होते हुए भादी चुंगी तिराहा, जेसीज चौक, मेनरोड, जौनपुर रोड, रामलीला भवन चौराहा, चूड़ी मोहल्ला, पुरानी बाजार, आजमगढ़ रोड, फैजाबाद रोड, जेसीज चौक, नई आबादी, रोडवेज होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वर मिश्र, वरिष्ठ उपनिरीक्षक अनिल कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक महेश सिंह, जितेन्द्र बहादुर सिंह, लव कुमार शुक्ला, मंशाराम गौड़ आदि मौजूद रहे। TEJAS TODAY JAUNPUR सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्यौहार शनिवार को सादगी के साथ मनाया गया। कोरोना के कारण मस्जिदों और ईदगाहों पर सार्वजनिक नमाज अदायगी पर पहले से रोक होने के कारण लोगों ने घरों में ही नमाज अदा की। मस्जिदों में केवल पांच लोगों को ही जाने की अनुमति थी। खुदा से कोरोना जैसी महामारी से बचाने की दुआ मांगी गई। नमाज के बाद कुर्बानी भी घरों में ही दी गई। नमाज के बाद एक दूसरे को मुबारकबाद देने का सिलसिला शुरू हुआ। इस दौरान गले मिलने से परहेज किया गया। हैंड सेनेटाइज करने बाद केवल हाथ मिलाकर बधाई दी। पर्व पर पुलिस प्रशासन अपनी निगाह बनाई रही। अधिक संख्या होने पर लोगों को घर जाने के लिए पुलिस प्रेरित करती रही। Jayesh Badal ललितपुर। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देशानुसार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जब पुलिस चौकी विर्धा में तैनात इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह ड्यूटी कर रहे थे तभी उन्हें टीला पुल के नीचे एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जब उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की तो वह घबरा गया पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम गजेंद्र सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी ग्राम बरौदा थाना जखौरा हाल निवासी सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे नई बस्ती सदर कोतवाली क्षेत्र बताया। उन्होंने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक पुड़िया बरामद हुई जिसमें लगभग 140 ग्राम नशीला पाउडर मौजूद था। सदर कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले को संज्ञान में लेकर आरोपी के खिलाफ 21/22 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर कार्रवाई की है। Best Beauty Parlor by Lotus Beauty Parlor and Boutique Center Jaunpur जनपद में पहली बार औरों से हटकर लोटस ​ब्यूटी पॉर्लर एण्ड ​बूटिक सेंटर जौनपुर अण्डर गारमेन्ट, कास्मैटिक एवं आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी उपलब्ध है। पता— नखास निकट तेजस न्यूज एसेन्सी जौनपुर मो. 9721480645 सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent