वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम

वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में हुये सांस्कृतिक कार्यक्रम

तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित वंशराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में शारदीय नवरात्रि और विजय दशमी मां नवदुर्गा का पूजन अर्चन हुआ। बच्चों ने मां नवदुर्गा के रुप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. बृजेश पाठक ने मां नवदुर्गा का पूजन अर्चन और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्र—छात्राओं द्वारा भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। छात्र-छात्राओं ने नवदुर्गा के रूप में नाटक और सांस्कृतिक कला द्वारा तथा छोटे-छोटे बच्चों ने श्रीराम लक्ष्मण और सीता बन करके सभी का मन अपनी और आकर्षित कर लिया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. बृजेश पाठक ने कहा कि इसमें सबसे बड़ा योगदान बच्चों के माता-पिता और उनके शिक्षकों का रहा। डायरेक्टर जागृति चित्रवंशी तथा मैनेजर प्रियंका चित्रवंशी ने सभी को नवरात्रि तथा विजयदशमी की बधाई दी। इस महोत्सव को सफल बनाने में कोऑर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया सोनी, मीरा, एक्टिविटी एंचार्ज हशन मेंहदी, साक्षी साहू तथा विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य डा. बृजेश पाठक ने सबको बधाई देते हुए कहा कि सृष्टि की स्वामिनी मां शक्ति की उपासना-आराधना के आगामी नौ दिवस आनंद व शुभता से परिपूर्ण हों तथा हम सबके सद्-संकल्पों को गति दें।
शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि माँ के नौ स्वरूप आप एवं आपके परिवार की रक्षा करें, धन-धान्य तथा उत्तम स्वास्थ्य से समृद्ध रहें। उन्होंने कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। अध्यापिका नीतू सिंह ने छात्र छात्रा को नवरात्रि के विसय में जानकारी दी। प्रधानाचार्य डा. बृजेश पाठक ने सभी अभिभावकों सभी शिक्षकों तथा सभी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी छात्रों को नवरात्र और विजयदशमी की बधाई दी। महोत्सव का संचालन शिक्षक हशम मेंहदी ने किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent