बुढ़िया माई मन्दिर में उमड़ा जनसैलाब, महाराज जी से लोगों ने लिये आशीर्वाद
तेजस टूडे ब्यूरो
उग्रसेन सिंह
हथियाराम, गाज़ीपुर। जनपद के पश्चिमाअंचल में सुस्थित सिद्धपीठ हथियाराम के पवित्र प्रांगण में बुढ़िया माई का पवित्र मंदिर जो विश्वविख्यात है। आज नववर्ष के उपलक्ष में सनातन धर्माव लंबियों का बुढ़िया माई से आशीर्वाद लेने का तांता लगा रहा। साथ ही प्रातः स्मरणीय सतत वंदनीय पूज्यपद गुरुदेव भगवान का भी आशीर्वाद मिला। आज सनातन धरमावलंबियों को यह कहना कि आम के आम गुठलियों के दाम को कहें तो कोई आती शयोकति नहीं होगी, क्योंकि आज के दिन नववर्ष का महान पर्व होने के साथ बुढ़िया माई का सानिध्य मिला तथा पूज्य गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी दर्शनार्थियों के द्वारा पूरा मंदिर परिसर हर हर महादेव से गुंजायमान रहा। पूज्य अपने आशीर्वचन में आये सभी श्रद्धालुओं को नववर्ष की मंगल कामना तथा बुढ़िया माई से आशीर्वाद की कामना कियें नववर्ष पर आशीर्वाद लेने साध्वी आराध्या सिंह जो कासिमाबाद से चलकर आई थी और महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त की पूज्य महराज जी द्वारा साध्वी आराध्य सिंह से रामचरित मानस की कुछ चौपाइयों का वर्णन करने को कहा गया। महाराज श्री द्वारा यह भी आदेशित भगवान श्रीराम चंद्र के जनकपुर प्रवास से संबंधित मिथिलावासियों द्वारा वर्णित गीत प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया गया जो साध्वी आराध्या सिंह द्वारा बड़े मार्मिक ढंग से प्रस्तुत किया गया। पूज्य महराज से जी द्वारा साध्वी आराध्य सिंह को अंगवस्त्रम देकर विदा किया। इस तरह से दूर तरह से कुछ गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिसमें औढारी मठ महंथ, सानंद सिंह, रणजीत सिंह, अजीत सिंह, अंतू सिंह, अरविंद सिंह आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a