क्राइम ब्रांच, भदोही व चौरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

क्राइम ब्रांच, भदोही व चौरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

10 हजार रुपये का इनामी सहित उसके 6 साथी गिरफ्तार

तेजस टूडे ब्यूरो
ओबैदुल्ला
भदोही। क्राइम ब्रांच, भदोही व चौरी थाने की पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनामी शातिर चोर व उसके गिरोह के 6 साथी को लठिया गांव से मंगलवार को गिरफतार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जो जिले के दर्जन भर चोरी की घटनाओं में शामिल रहे। चोरों के पास से 8 लाख रुपए का सोने व चांदी के आभूषण को बरामद किया गया। पुलिस ने सभी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया। बुधवार को ज्ञानपुर कोतवाली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आरके वर्मा ने इसका खुलासा किया।

एएसपी ने बताया कि अशोक विश्वकर्मा पुत्र दीनानाथ विश्वकर्मा निवासी धानापुर कंधिया के परिवार के सभी सदस्य किसी कार्यवस घर पर ताला लगाकर अपने मूल निवास नेवढिया जनपद जौनपुर गए थे। अज्ञात चोरों द्वारा घर के बाहर लगे ग्रील तथा घर में लगे शटर काटकर अंदर घुस गए थे। जहां से सोने-चांदी के जेवरात, बर्तन, कपड़े तथा नगद चुरा ले गए थे। चोरी की घटना का चौरी थाने में आईपीसी की धारा 457 व 380 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि चोरी की घटना के पर्दाफाश व चोरों की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच, भदोही व चौरी पुलिस को लगाया गया था।

संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए के इनामी चोर शिवपूजन विश्वकर्मा उर्फ चमचम पुत्र श्यामधर निवासी मेघीपुर कोतवाली औराई के साथ ही उसके साथी कैलाश दुबे उर्फ विशाल पुत्र अखिलेश दुबे निवासी मेघीपुर कैयरमऊ कोतवाली औराई, दया सरोज उर्फ साहब लाल पुत्र आसाराम सरोज निवासी अस्ति कोतवाली भदोही, नन्हकू बिंद पुत्र मटुक बिंद निवासी मदनपुर कोतवाली गोपीगंज, रमेश विश्वकर्मा पुत्र हीरालाल निवासी धानापुर थाना चौरी, अमरजीत मौर्य पुत्र लालचंद मौर्य निवासी पिपरी कोतवाली भदोही, अश्वनी वर्मा पुत्र रमेश चंद वर्मा निवासी चकप्रेम सुभाष नगर थाना ऊंज को गिरफतार किया गया।

बताया कि नागेश यादव उर्फ नगई पुत्र मलाधर यादव निवासी लक्ष्मणपट्टी कोतवाली ज्ञानपुर, गोविंद सोनकर पुत्र राजकुमार निवासी रजपुरा कोतवाली भदोही व गड्डू पाठक निवासी मतेथू थाना सुरियावां वांछित चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से चोरी के सोने-चांदी के जेवरात कीमत लगभग 8 लाख रुपए, चोरी की बाइक, चोरी की घटना में प्रयुक्त बाइक, एक रायफल व दो कारतूस, एक एसबीबीएल गन, एक 12 बोर की कारतूस, एक लाख 2 सौ रुपए नगद तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में इस्तेमाल किए जाने वाले रम्मा, ताला कटर, पाना, पिलास, पेचकस आदि बरामद किया गया।

चोरों को गिरफतार करने व माल बरामद करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी विनोद दुबे, कांस्टेबल सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया व सुभाष कन्नौजिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली भदोही विजय प्रताप सिंह मय हमराही व थानाध्यक्ष चौरी रामदरश राम तथा उपनिरीक्षक दयाशंकर ओझा मय हमराहियों सहित शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने अभियुक्तों को गिरफ्तार व माल बरामद करने वाली टीम में शामिल को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent