तेजस टूडे ब्यूरो
पंकज कुमार
खीरों, रायबरेली। स्थानीय विकास खण्ड के कलुआ खेड़ा गांव में मां संतोषी क्रिकेट कलुआ खेड़ा के द्वारा भव्य किकेट प्रतियोगिता कराई जा रही। जिसमें प्रथम दिन क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच बृहस्पतिवार को दुर्गा खेड़ा और मोहनपुर के मध्य खेला गया। मोहनपुर और दुर्गा खेड़ा टीम स्टेडियम में पहुंचकर अंपायर पवन और शिवम की उपस्थिति में टॉस कराया गया जिसमें दुर्गा खेड़ा जीत गई। टॉस जीतने के बाद दुर्गा खेड़ा टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मोहनपुर टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और 15 ओवर में 100 रन का एक बड़ा लक्ष्य दुर्गा खेड़ा टीम को दिया। 100 रन के बड़े स्कोर का पीछा करने को मैदान में उतरी दुर्गा खेड़ा टीम 13 ओवर में दुर्गा खेड़ा टीम महज 98 रन में ऑल आउट हो गई। आज के खेले गए मैच के मैन ऑफ द मैच बबलू बने। जिन्होंने 27 रन का योगदान अपनी टीम को दिया और बॉलिंग करने आए तो दो विकेट भी लिया। मां संतोषी क्रिकेट कलुआ खेड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम प्रधान राम शरण पांडे, मुकेश कुमार एवं दीपक सिंह के द्वारा कई वर्षों से लगातार किया जा रहा है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।