जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रोडवेज के पास से बुधवार की शाम जहरखुरानों ने एक कोरोना योद्धा को अपना शिकार बना लिया। उचक्कों ने 15 हजार नकदी समेत हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने इसकी सूचना लाइन बाजार थाने व सिकरारा थाने में दी।
पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी पीड़ित अंजनी प्रजापति ने बताया कि वह होम्योपैथिक दवा सप्लायर है। इसी सिलसिले में बुधवार की शाम वह रोडवेज पहुंचा जहां से उसे मछलीशहर जाना था। रोडवेज बस का इंतजार कर रहा था कि इसी दौरान मारुति सुजुकी से तीन व्यक्ति आये और पूछे कहा जाना है? पीड़ित ने बताया कि मछलीशहर जाना है।
इस पर तीनों व्यक्तियों ने कहा कि चलिए हम लोगों को इलाहाबाद जाना है छोड़ देंगे। पीड़ित तैयार नहीं हुआ लेकिन तीनों ने अनुनय विनय कर बैठा लिया। सिकरारा पहुंचने पर तीनों ने जबर्दस्ती पीड़ित को फ्रूटी पिला दिया जिसके बाद वह बेहोश गया।
फिर उसका मोबाइल फोन, 15 हजार नकद, लगभग नौ हजार रुपये की दवा का कार्टून लेकर फरार हो गये। सिकरारा बाजार में वह बेहोशी की हालत में पड़ा था। इसी दौरान किसी पहचान के व्यक्ति के साथ वह घर आया और घरवालों को आपबीती सुनाई।