जौनपुर। कोरोना महामारी को हल्के में लेने वाले अब सावधान हो जाइए, यह संक्रमण अब स्थानीय जनता को बुरी तरह से चपेट में लेता जा रहा है, जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को पीजीआई लखनऊ से आयी जांच रिपोर्ट में अब तक के सारे रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है, आज 111 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिले में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी पैमाने पर कोविड 19 के मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है। अभी शाम तक और मरीजो कि संख्या बढ़ने की संभावना है।