Advertisement

कोरोना ने ढाया कहर, आज भी लगाया इनता शतक | #TEJASTODAY

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 2 अगस्त को 1581 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, इनमें 134 पॉजिटिव और 1414 नेगेटिव हैं। 33 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। आज के 134 पॉजिटिव केस को मिला करके अब जनपद में 2136 पॉजिटिव केस हो गए हैं। आज 51 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1127 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 30 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं। आज 1103 सैंपल किए गए। अब तक 40889 सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 38491 का रिजल्ट आ गया है। 2395 का रिजल्ट आना शेष है।

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आज 2 अगस्त को 1581 सैंपल के रिजल्ट प्राप्त हुए, इनमें 134 पॉजिटिव और 1414 नेगेटिव हैं। 33 सैंपल ऐसे हैं जिनको दोबारा सैंपल लेकर के भेजा जाना है। आज के 134 पॉजिटिव केस को मिला करके अब जनपद में 2136 पॉजिटिव केस हो गए हैं। आज 51 मरीज ठीक होकर घर गये। अब तक 1127 मरीज ठीक होकर के घर जा चुके हैं। 30 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं। आज 1103 सैंपल किए गए। अब तक 40889 सैंपल किए जा चुके हैं जिसमें 38491 का रिजल्ट आ गया है। 2395 का रिजल्ट आना शेष है।

एन.के.मौर्य गोण्डा। जिले के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दतौली पुलिस चौकी अंतर्गत स्थित ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे नशे ने धुत्त पड़े युवक के बाइक की डिग्गी में रखे 1,27,300 रुपये को पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार वर्मा ने युवक के परिजनों को लौटाकर जहां मानवता का मिशाल कायम किया है, वहीं इस नेक कार्य से क्षेत्र मे उनकी खूब सराहना भी की जा रही है। बताते चलें कि दिनांक 31 जुलाई 2020 को दतौली पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम देवरिया के पास रोड के किनारे पड़ा हुआ है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी दतौली उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति शराब के नशे में बुरी तरह से धुत हालत मे रोड के किनारे पड़ा हुआ है और पास ही उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल भी जमीन पर गिरा पड़ा है। मोटरसाइकिल की डिग्गी को चेक किया गया तो उसमे रु0 1,27,300 रखे थे। चौकी प्रभारी द्वारा अथक प्रयास से नशे में धुत उक्त व्यक्ति को किसी तरह से सामान्य स्थिति में लाते हुए उससे नाम पूछा गया तो उसने अपना नाम राजेंद्र बताया तथा उक्त रुपए कुछ दिन पूर्व बिक्री की गई जमीन के क्रेता से प्राप्त होना बताया। तत्पश्चात चौकी प्रभारी द्वारा उक्त व्यक्ति के परिजनों से संम्पर्क कर प्रकरण से अवगत कराते हुए पुलिस चौकी बुलाया गया। जिस पर उक्त व्यक्ति का भाई सुनील व बहन चौकी पर आए जिसकी पुष्टि होने पर मोटरसाइकिल की डिग्गी से मिले 1,27,300 रुपये, मोबाइल व मोटरसाइकिल को सकुशल उक्त व्यक्ति के सुपुर्द किया गया। चौकी प्रभारी दतौली द्वारा किये गये इस सराहनीय व मानवीय कार्य के लिए उक्त व्यक्ति के परिजनों द्वारा जहां भारी आभार व्यक्त किया गया वहीं क्षेत्र के लोगों द्वारा उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार वर्मा की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।  स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर बम्फर आफर www.tejastoday.com न्यूज पोर्टल पर किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार के लिए सम्पर्क करें 9918557796, 7007529997। 1 अगस्त से 20 अगस्त तक मात्र 2 हजार रुपये में। धन्यवाद सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बाजार अंग्रेजी व वियर ठेके के पास दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जानकारी के अनुसार पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई। उधर से जफराबाद थाने की पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों पक्षो के लोग भाग गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent