अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा डेरवां गांव में जमीन पर हैंडपम्प व शौचालय का निर्माण करा रहे दयाराम यादव को मनबढ़ विपक्षी एक जनप्रतिनिधि से पुलिस पर दबाव बनवाकर दो बार थाने में सुबह से रात तक थाने में बैठाने का मामला सामने आया है। दयाराम का आरोप है कि पूर्व में हुए लिखित सुलहनामे के बावजूद भी वह काम शुरु कराते हैं तो विपक्षी यूपी-112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लेता है। जबकी जमीनी मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है और जब पुलिस को ये बोला जाता तो पुलिस दयाराम को थाने बुलाकर बैठा लेती है और कार्य प्रभावित कर देता है।
इसकी सूचना जब जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया तो वहां से गांव के लेखपाल सतीश पाल मौके पर आये और उन्होने कहा कि जमीन आपकी ही है। कार्य प्रारम्भ करीयें। दो दिन मे मैं रिपोर्ट लगा दूंगा परन्तु 2 महीने हो गये आज तक न रिपोर्ट लगी और न ही सतीश पाल बात कर रहे है। पत्र उपजिलाधिकारी केराकत को दिया गया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे पीड़ि़त दर दर भटक रहा है। पीड़ित दयाराम यादव को सीनियर इन्स्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर द्वारा धमकी दिया गया है कि कार्य अगर प्रारम्भ किया तो कार्रवाई कर देंगे जिससे पीड़ित काफी डर गये हैं।