शौचालय के निर्माण में जनप्रति​निधि की सह पर मनबढ़ उत्पन्न कर रहे बाधा | #TEJASTODAY

अतुल राय जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा डेरवां गांव में जमीन पर हैंडपम्प व शौचालय का निर्माण करा रहे दयाराम यादव को मनबढ़ विपक्षी एक जनप्रतिनिधि से पुलिस पर दबाव बनवाकर दो बार थाने में सुबह से रात तक थाने में बैठाने का मामला सामने आया है। दयाराम का आरोप है कि पूर्व में हुए लिखित सुलहनामे के बावजूद भी वह काम शुरु कराते हैं तो विपक्षी यूपी-112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लेता है। जबकी जमीनी मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है और जब पुलिस को ये बोला जाता तो पुलिस दयाराम को थाने बुलाकर बैठा लेती है और कार्य प्रभावित कर देता है। इसकी सूचना जब जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया तो वहां से गांव के लेखपाल सतीश पाल मौके पर आये और उन्होने कहा कि जमीन आपकी ही है। कार्य प्रारम्भ करीयें। दो दिन मे मैं रिपोर्ट लगा दूंगा परन्तु 2 महीने हो गये आज तक न रिपोर्ट लगी और न ही सतीश पाल बात कर रहे है। पत्र उपजिलाधिकारी केराकत को दिया गया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे पीड़ि़त दर दर भटक रहा है। पीड़ित दयाराम यादव को सीनियर इन्स्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर द्वारा धमकी दिया गया है कि कार्य अगर प्रारम्भ किया तो कार्रवाई कर देंगे जिससे पीड़ित काफी डर गये हैं।

अतुल राय
जलालपुर, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नहोरा डेरवां गांव में जमीन पर हैंडपम्प व शौचालय का निर्माण करा रहे दयाराम यादव को मनबढ़ विपक्षी एक जनप्रतिनिधि से पुलिस पर दबाव बनवाकर दो बार थाने में सुबह से रात तक थाने में बैठाने का मामला सामने आया है।
दयाराम का आरोप है कि पूर्व में हुए लिखित सुलहनामे के बावजूद भी वह काम शुरु कराते हैं तो विपक्षी यूपी-112 पर सूचना देकर पुलिस को बुला लेता है। जबकी जमीनी मामले में पुलिस का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है और जब पुलिस को ये बोला जाता तो पुलिस दयाराम को थाने बुलाकर बैठा लेती है और कार्य प्रभावित कर देता है।

इसकी सूचना जब जिलाधिकारी कार्यालय में दिया गया तो वहां से गांव के लेखपाल सतीश पाल मौके पर आये और उन्होने कहा कि जमीन आपकी ही है। कार्य प्रारम्भ करीयें। दो दिन मे मैं रिपोर्ट लगा दूंगा परन्तु 2 महीने हो गये आज तक न रिपोर्ट लगी और न ही सतीश पाल बात कर रहे है।
पत्र उपजिलाधिकारी केराकत को दिया गया है परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ जिससे पीड़ि़त दर दर भटक रहा है। पीड़ित दयाराम यादव को सीनियर इन्स्पेक्टर धीरेन्द्र सोनकर द्वारा धमकी दिया गया है कि कार्य अगर प्रारम्भ किया तो कार्रवाई कर देंगे जिससे पीड़ित काफी डर गये हैं।

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के प्रयागराज मार्ग पर बुढ़िया के इनारा (पांडेयपुर) के पास बुधवार की सुबह मुंगराबादशाहपुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार डम्फर की टक्कर से 35 वर्षीय बाइक चालक की ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर पीछे बैठा 22 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बरायी पटी, थाना सर्कुलहा, देवरिया निवासी 35 वर्षीय सत्येंद्र यादव पुत्र श्याम बदन यादव व ग्राम अलीपुर थाना मड़ियाहूं निवासी 22 वर्षीय शनि कुमार सरोज पुत्र जवाहर लाल सरोज बुधवार को कौशाम्बी से बाइक पर सवार होकर देवरिया जाने के लिए निकले। जैसे ही वह मुंगरा बाशाहपुर के बुढ़िया का इनारा के पास पहुंचे ही थे। पीछे से आ रहे डम्फर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक चालक सतेंद्र की मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा शनि गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से शनि को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने हालत गंभीर देख घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सत्येंद्र यादव कौशाम्बी में कृषि विभाग में कार्यरत थे। सत्येंद्र किसी आवश्यक कार्य से देवरिया अपने घर बाइक से जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया। डंफर चालक मौके से भाग निकला। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। ताखा पश्चिम गांव निवासी किशोरी व युवती बुधवार की सुबह शिलाई सिखने के लिए पैदल जा रही थी कि गांव के समीप रोड पार करते समय बाइक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद स्वजनों ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह क्षेत्र के ताखा पश्चिम गांव निवासी पूजा (17) पुत्री उदयराज, अमरावती (19) पुत्री कंचन शिलाई के लिए घर से शिलाई सेंटर पर जा रही थी। गांव के समीप रोड पार करते समय बाइक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गयी। मौके पर मौजूद स्वजनों ने उपचार के लिए स्थानीय राजकीय चिकित्सा लय में भर्ती कराया गया। सिरकोनी, जौनपुर। क्षेत्र के इजरी गांव में सोमवार को सई नदी में 40 वर्षीय महिला की डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के दलित बस्ती निवासी किरन देवी पत्नी रमेश कुमार घर से कुछ दूर सई नदी के पास गई थी। वह अज्ञात कारण से नदी में गिर गयी। लोगों ने काफी खोजबीन किया, परन्तु वह नही मिली तो इसकी सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से किरन देवी का शव कुछ देर बाद ढूंढ निकाला। जलालपुर थाना क्षेत्र के पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पट्टीजियाराय गांव में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा ग्रामीणों का कोरोना जांच किया गया था, जहां कुल 27 लोगों ने कोरोना जांच हेतु सेम्पल दिया था, जिसमें एक ही परिवार के 34 वर्षीय सरिता, 32 वर्षीय रामपाल, 13 वर्षीय आदर्श, 3 वर्षीय आदिति समेत पॉच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर प्रभात यादव ने बताया की एक ब्यक्ति यूनियन बैंक में कार्य करता था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर उसके परिजन समेत पट्टीजियाराय गांव के ग्रामीणों की जांच कराई गई, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के इमामपुर बाजार स्थित शांति शिक्षण संस्थान स्कूल के प्रबन्धक ने कक्षा आठ तक के छात्रों के तीन महीने का शिक्षण शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है। प्रबंधक सुजीत वर्मा ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए शिक्षण शुल्क माफी का निर्णय लिया गया है। जिसमें अप्रैल से जून माह तक बच्चों के अभिभावकों को अब शुल्क देना नहीं है। यदि किसी भी अभिभावक ने शुल्क जमा किया है तो उसे नवीन सत्र शुल्क में समायोजित करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवीन सत्र के लिए प्रवेश प्रारंभ हो गया है। चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सहावें गांव स्थित मुन्नू पोल्ट्री फार्म से रविवार की रात अज्ञात चोरों बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। क्षेत्र के सहावें गांव निवासी इरशाद उर्फ मन्नू की गांव स्थित पोल्ट्री फार्म है रविवार की रात अज्ञात चोरों ने पोल्ट्री फार्म में घुस कर तीन बकरा चुरा ले गए। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी है। जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए 30 जुलाई और 31 जुलाई को दुकानों का समय 5:00 बजे बंद करने का जो ​समय था उसे बढ़ा करके 7:00 बजे किया जाता है। दुकानदार शाम 7:00 बजे तक अपनी दुकान खोल सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent