चर्चा: अपने ही विभाग का करता है मुखबिरी
अब देखना है कि एसपी साहब करते हैं कार्यवाही?
रामपुर, जौनपुर। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ जहां अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम के लिए निरन्तर अभियान चलाकर अपराध में संलिप्त लोगों को जेल भेज रहे हैं, वहीं उन्हीं का सिपाही अपराधियों को बचाने का जुगाड़ बताता है। चर्चाओं की मानें तो रामपुर थाने में तैनात आरक्षी विवेक गौड़ के बातचीत का ऑडियो जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में साफ—सुनाई दे रहा है कि आरोपियों को थाने के अंदर मत भेजो, मुझसे थाने के बाहर ही मिलो। सारा काम मैं बाहर ही कर दूंगा और चोरी के आरोपियों का सेटिंग्स करा दोगे या दरोगा को भेजूत्र? यह सब बातें आरक्षी मोबाइल पर करते साफ सुनाई दे रहा है जिसकी चर्चा क्षेत्र में चहुंओर हो रही है। बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। अब देखना है कि ऐसे लापरवाह आरक्षी पर तेज—तर्रार पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ कार्यवाही करते हैं या नहीं?
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।