रेप केस में फंसे कांग्रेस विधायक के बेटे की बढ़ सकती है मुश्किल

रेप केस में फंसे कांग्रेस विधायक के बेटे की बढ़ सकती है मुश्किल

उज्जैन। बड़नगर के कांग्रेस विधायक (Congress MLA) मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की मुश्किल बढ़ सकती है रेप केस (rape case) में जमानत पर छूट चुके करण के खिलाफ पीड़ित युवती ने फिर मोर्चा खोल दिया है, आरोप है कि करण को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमानत मिली है।
अगर उसके विरुद्ध दो दिन में FIR नहीं हुई तो वो सीएम हाउस के सामने आत्महत्या कर लेगी पीड़ित युवती ने नेताओं और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल को रेप के केस (rape case) में जमानत मिल चुकी है. लेकिन रेप पीड़िता का दावा है कि करण को बड़नगर के सिविल अस्पताल के फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर मिली है।


अस्पताल में गड़बड़ी
पीड़ित युवती के आरोप में दम इसलिए लग रहा है क्योंकि दो महीने पहले सिविल अस्पताल के एक डॉक्टर और कर्मचारियों को फर्जी डॉक्यूमेंट मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने निलंबित किया है, रेप पीड़िता का कहना है कि करण की जमानत के खिलाफ वो लगातार आवेदन दे रही है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
वो आरोपी करण के खिलाफ 420 और अन्य धाराओं में कार्रवाई की मांग कर रही है. पीड़िता ने कलेक्टर, कमिश्नर, मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया और उज्जैन आईजी, एसपी को ज्ञापन सौंप करण के विरुद्ध भी 420 व अन्य धाराओं में कार्रवाई की मांग की है.
सीएम हाउस के बाहर सुसाइड की धमकी
पीड़िता ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर 2 दिन में करण के विरुद्ध FIR दर्ज नहीं होती है तो वो भोपाल में सीएम हाउस के बाहर सुसाइड कर लेगी मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फ़िरोजिया, आईजी सन्तोष कुमार और कमिश्नर ने पीड़िता को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।
कलेक्टर का बयान
कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा मामला लगभग डेढ़ से दो माह पुराना है बड़नगर सिविल अस्पताल में नकली दस्तावेज बनाने की शिकायत आयी थी, प्राथमिक जांच में डॉक्टर और कुछ कर्मचारी दोषी पाए गए थे उनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई की गई है, जांच चल रही है जल्द ही और चीज़े सामने आएंगी।
क्या है रेप पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने बताया कि घटना 14 फरवरी की है करण ने सफाई में बड़नगर के सिविल अस्पताल के डॉक्यूमेंट दिखाए और प्रूफ दिया कि में 13 से 15 फरवरी तक अस्प्ताल में भर्ती था और उसी आधार पर करण को जमानत मिली, लड़की का कहना है करण 14 तारीख को इंदौर में था जिस दिन उसके साथ ये घटना हुई।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

 

 

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

 

 

A

 

 

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent