पुरातन छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मेलन, 90 बच्चों को मिला स्मार्ट फोन
तेजस टूडे सं.
तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित रघुवीर महाविद्यालय में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ जहां पुरातन छात्रों द्वारा महाविद्यालय के विकास में अपना सहयोग प्रदान करना तथा जून में एक वृहद पुरातन छात्र सम्मेलन करने की योजना बनाई गई।
उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने एवं समाज को नई दिशा प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में नि:शुल्क स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन रघुवीर महाविद्यालय में हुआ।
उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवा भारती जौनपुर के विभाग उपाध्यक्ष एवं श्री गौरी शंकर संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 विनय त्रिपाठी ने कहा कि आज के युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ना अत्यधिक आवश्यक है किंतु इस तकनीकी का सही ढंग से प्रयोग करना उससे भी ज्यादा आवश्यक है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अवधेश श्रीवास्तव एवं संचालन उप प्राचार्य डॉ0 नागेंद्र यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ0 शारदा प्रसाद सिंह, जितेन्द्र सिंह, फलक खान, रागिनी, सुमन, कोमल, जन्नत, पूजा, प्रिया, रिंकी, एकता, डिंपल, शिवम सहित कई पुरातन छात्र—छात्राएं उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।