वार्षिक लक्ष्य के अनुसार करों की वसूली माह फरवरी में पूर्ण करेंः डीएम
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। जिलाधिकारी जे0 रीभा अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में कर-करेत्तर वसूली, राजस्व कार्यों एवं मासिक स्टाफ बैठक हुई जहां उन्होंने आबकारी, स्टाम्प देयकों, व्यापार कर, परिवहन, विद्युत आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को वार्षिक लक्ष्य के अनुसार करों की वसूली माह फरवरी 2025 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष समाप्ति में दो माह अवशेष बचे हैं, इसलिए सम्बन्धित अधिकारी राजस्व करों की वसूली में तेजी लाते हुए अपने लक्ष्यों के अनुरूप वसूली कार्यों को पूर्ण करें।
उन्होंने जल संस्थान एवं खनन के द्वारा भी राजस्व के लक्ष्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत देयकों की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि लक्ष्य के सापेक्ष करों की वसूली तेजी लायें। उन्होंने व्यापार कर एवं मध्यम सिंचाई की वसूली में वृद्धि करने के निर्देश दिये। उन्होंने भू राजस्व की वसूली बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने विविध देयकों की वसूली तथा विभिन्न आर0सी0 की वसूली की समीक्षा करते हुए वसूली किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बड़े बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली करने के निर्देश दिये।
उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए अधिक समय से लम्बित पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने समस्त उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि उनके न्यायालयों में लम्बित वादों को सुनते हुए अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एआईजी स्टाम्प को लम्बित स्टाम्प केसों का शीघ्र निस्तारण किये जाने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। उन्होंने धारा 24 के मामलों का 45 दिनों में निस्तारण किये जाने तथा धारा 80 के प्रकरणों का भी शीघ्र निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। उन्होंने वरासत के प्रकरणों का निस्तारण पन्द्रह दिनों में किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने भूमिहीनों को कृषि पट्टा आवंटन का कार्य इसी माह में पूर्ण किये जाने के निर्देश समस्त उप जिलाधिकारियों को दिये। उन्होंने शत—प्रतिशत मत्स्य पट्टों का शीघ्र आवंटन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दाखिल दफ्तर के प्रकरणों में शीघ्र कार्यवाही किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने चकबन्दी कार्यों की समीक्षा करते हुए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी एवं एसओसी को चकबन्दी कार्यों को शीघ्र तेजी के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने आडिट आपत्तियों का समय से निस्तारण किये जाने तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों एवं पेंशन के प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही करते हुए पेंशन दिलाने की कार्यवाही की जाय। उन्होंने निलम्बित कर्मचारियों एवं विभागीय कार्यवाही के प्रकरणों में जांच कर ऐसे मामलों में शीघ्र जांच कर कार्यवाही करते हुए निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट संदीप केला सहित समस्त उपजिलाधिकारी/तहसीलदार अति0मजिस्टेªट सहित कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।