शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से करायें निस्तारण: डीएम
जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की सुनीं समस्याएं
तेजस टुडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान दूर-दराज से आये हुये फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। शिकायतकर्ता गोविन्द प्रसाद तिवारी निवासी नरई थाना संग्रामगढ़ ने बताया कि प्रार्थी ग्रामसभा की भूमि बचाने हेतु बराबर पैरवी कर रहा है, गांव के तमाम लोगों ने अवैध ढंग से ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे है। माननीय न्यायालय व अधिकारियों द्वारा अवैध कब्जा हटाये जाने का आदेश प्रार्थी के प्रार्थना पत्र पर पारित किया गया है। प्रार्थी घर से कुण्डा जा रहा था जैसे ही वह प्राइमरी विद्यालय नरई के पास पहुॅचा तो गांव के विनय सिंह व विष्णु ने प्रार्थी को गालियॉ देते हुये जान से मार डालने की नियत से लात मूंका घूंसा से मारपीट कर बेहोश कर दिया। रास्ते में आते जाते हुये गांव वालों ने बीच बचाव कर प्रार्थी की जान बचाई, मुल्जिमान धमकी देते हुये भागे कि मुकदमें की पैरवी छोड़ दो अन्यथा दोबारा मारेंगे। इस प्रकरण पर जिलाधिकारी एसओ संग्रामगढ़ को निर्देशित किया है कि प्रार्थी की सुरक्षा सुनिश्चित करायें और दोषी के विरूद्ध कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त राजस्व शिकायतों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष जांचकर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करें जिससे शिकायतकर्ता को इधर-उधर भटकना न पड़े। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें, कोई भी पात्र व्यक्ति योजना से वंचित न रहें इसका विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनता की शिकायतों को शासन की मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ससमय करायें, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही कदापि न बरती जाये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA