सराहनीय पहल: जरूरतमन्दों एवं असहाय बच्चों के संग मना नव वर्ष का जश्न
केक काटते हुये उपहार वितरित कर चेहरे पर लायी गयी मुस्कान
तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। नव वर्ष के जश्न में पूरा नगर व क्षेत्र डूबा है। हर कोई अपने ढंग से आनन्द मनाने में जुटा है। हर कोई दोस्तों परिजनों के साथ जश्न मना रहा है। इससे इतर कुछ युवाओं ने जरुरतमंद व असहाय बच्चों संग नव वर्ष मनाने का निर्णय लिया।
नगर के अयोध्या मार्ग एवं आजमगढ़ मार्ग पर स्थित गरीब बच्चों के संग केक काटकर एवं उपहार पैकेट व गर्म कपड़े देकर नया साल का जश्न मनाया।भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजक डॉ सौम्या अग्रहरि, पुत्री कमलेश अग्रहरि, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष धीरज पाटिल, अनुसूचित मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रिंस गौतम, उपाध्यक्ष अरुण चौहान, संदीप मोदनवाल आदि शामिल रहे।
वेद प्रकाश जायसवाल ने कहा कि वास्तव मे इस वर्ष आनन्द आया। असहाय बच्चों के चेहरे उपहार पाकर चमक उठे। उनकी खुशी वर्ष के पहले दिन देख वास्तविक खुशी मिली। अब अनवरत ऐसे मौके पर आयोजन किया जायेगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a