- Advertisement -
जौनपुर। जिले के मछलीशहर कोतवाली के तिलौरा गांव में मंगलवार की देर रात दो बच्चों को कोबरा सर्प ने डस लिया जिससे उनकी मौत हो गयी। दोनों बच्चे अपने ननिहाल आये थे। घटना से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव में मंगलवार की शाम ननिहाल आये जिगर सरोज 05 वर्ष पुत्र कंचन सरोज व हंसिका 06 वर्ष पुत्री दीपक सरोज निवासी तिलौरा एक उपल रखे घर में खेल रहे थे। कोबरा सर्प ने पहले जिगर को काटा तो उसे खून निकलने लगा तो परिवार के लोगों ने सोचा कहीं से चोट लगी है।
कुछ देर में उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो साथ खेल रही लडकी हंसिका से पूछा कैसे लगा तो वह घटना की जगह पैर रखकर बताने लगी की यही उसे लगा था तभी कोबरा ने उसे भी डंस लिया। परिवार के लोग ऱात में इलाज के लिए जौनपुर गये जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। फिर झांड फूंक के लिए गाजीपुर ले गये पर उसे बचाया नहीं जा सका। इधर दो मासूमों की मौत के बाद कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
- Advertisement -