किश्तवाड़ में फटा बादल, 5 शव मिले, 50 के करीब लोग लापता!

किश्तवाड़ में फटा बादल, 5 शव मिले, 50 के करीब लोग लापता!

जम्मू (पीएमए)। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के गुलाबगढ़ चशौती और हंजंर इलाकों में बादल फटने से भयानक तबाही हुई है। हंजंर में आज तड़के बादल फटा जिसकी चपेट में आने से 12 घर जमींदोज़ हो गए। बताया जा रहा है कि इन घरों में रहने वाले परिवारों के करीब 40 से 50 सदस्य अभी भी लापता हैं। हालांकि 5 शव बरामद हो चुके हैं। पूरे इलाके में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। वहीं करगिल जिले में भी आज तड़के 2 जगह बादल फटा है। बादले फटने के बाद नालों में आए उफान के कारण लघु जल विद्युत परियोजना और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहला बादल कारगिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल गांव में फटा। इसके कुछ ही समय बाद कारगिल के ही सांकू डिवीजन से करीब चालीस किलोमीटर दूर जंस्कार हाईवे के पास स्थित सांगरा गांव में फटा।

कांग्रेस व TMC सांसदों ने सदन के स्पीकर पर फेंके कागज़

डीसी किश्तवाड़ ने बताया कि हंजंर गांव पहाड़ी इलाका है जो करीब 20 किलोमीटर लंबा है। दुर्गम माने वाले इस इलाके में वाहन जाने की कोई सुविधा नहीं है। बचाव दल मदद के लिए निकल गया है परंतु उसे पहुंचने में अभी समय लग सकता है। आसपास के इलाकों से यही सूचना मिली है कि हंजंर में 12 घरों वाला यह कस्बा बाढ़ की चपेट में आकर पूरी तरह बह गया है। ये 4 शव भी बचाव दल को रास्ते में मिले हैं। अभी तक स्थानीय लोगों ने ही बचाव कार्य जारी रखा हुआ है। जल्द ही सेना के जवान व बचाव दल मौके पर पहुंच जाएगा।

उधर, करगिल जिले में भी आज तड़के दो जगह बादल फटा है। बादले फटने के बाद नालों में आए उफान के कारण लघु जल विद्युत परियोजना और कुछ घरों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। बचाव व राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। हालांकि बादल फटने के कारण हाईवे पर मलवा बिछ जाने की वजह से कारगिल-जंस्कार हाईवे बंद हो गया है। वहीं लद्दाख प्रशासन ने बारिश जारी रहने तक प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।

सड़क दुर्घटना में तीन घायल

प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहला बादल कारगिल से लगभग 60 किलोमीटर दूर कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल गांव में फटा। इसके कुछ ही समय बाद कारगिल के ही सांकू डिवीजन से करीब चालीस किलोमीटर दूर जंस्कार हाईवे के पास स्थित सांगरा गांव में फटा।

लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (एलएएचडीसी) कारगिल के सीईसी व उपचेयरमैन फिरोज खान ने बताया कि सांकू डिवीजन में बादल फटने के बाद नालों में अचानक से उफान आ गया और इस दौरान संगरा में स्थित लघु पनबिजली परियोजना को पानी के तेज बहाव के कारण नुकसान हुआ। यही नहीं कारगिल-जंस्कर मार्ग भी जगह-जगह मलवा आ गया है। लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फिलहाल हाईवे को बंद कर दिया गया है।

बचाव कार्य में सरकारी मशीनरी, कर्मचारी व स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं। बादल फटने के कारण संगरा व खंगराल में बाढ़ आ गई है। स्थानीय सूत्रों से यह जानकारी भी मिली है कि कारगिल-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित खंगराल में बादल फटने से कुछ घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है। हालांकि हाईवे पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से जारी है।

हमारे न्यूज पोर्टल पर सस्ते दर पर कराएं विज्ञापन।
सम्पर्क करें: मो. 7007529997, 9918557796



 

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA, जानिए इसके फायदे, खुराक और किमत

हिन्दी दैनिक समाचार पत्र तेजस टूडे में विज्ञापन प्रतिनिधि या ब्यूरो चीफ के रूप में काम करने के लिए सम्पकर्म करें | #TejasToday

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent