स्वच्छता व वातावरण प्रोत्साहन समिति की हुई बैठक
तेजस टूडे सं.
हामिद मंसूरी
इकौना, श्रावस्ती। स्वच्छता व वातावरण प्रोत्साहन समिति की बैठक नगर पंचायत इकौना पर आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्थिर विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं और अभियानों की समीक्षा करना था। बैठक की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार ने की। जिसमें समिति के सदस्य व समस्त वार्डों के सभासद गण व उनके प्रतिनिधि (जय प्रकाश सोनी, हामिद मंसूरी, साहू अर्जुन गुप्ता, जितेंद्र कंठरा, एहसान चौधरी, कमरुद्दीन, ननके कमरुद्दीन, संजय राईनी, शकील राईनी, मन्ना खां, पुष्पा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में क्षेत्रीय स्वच्छता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की गई और आगामी अभियानों की योजना बनाई गई। प्लास्टिक मुक्त समाज और वृक्षारोपण अभियान को बढ़ावा देने के लिए विशेष कदम उठाने पर चर्चा की गई। स्थानीय निवासियों को जागरूक करने और उनके सक्रिय सहयोग के लिए कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं के आयोजन की योजना बनाई गई। शिक्षा व प्रशिक्षण क्षेत्र में विद्यालयों और कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। तथा पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों और हरित ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि “हमारी छोटी-छोटी कोशिशें मिलकर बड़े बदलाव ला सकती हैं। बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। आने वाले समय में इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। इसके बाद घर, घर कूड़ा कलेक्सन के लिए अधिशाषी अधिकारी सतीश कुमार व समस्त सभासदगणों व प्रतिनिधियों के द्वारा ई-रिक्शा को हरि झंडी दिखाई गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a