गंदे एवं बदबूदार जलजमाव से परेशान बच्चों ने किया प्रदर्शन
नगर पंचायत जफराबाद के काली प्रसाद इण्टर कालेज के पास का है मामला
तेजस टूडे सं.
बीके सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जफराबाद नगर पंचायत के मोहल्ला ताड़तला में स्थित काली प्रसाद इंटर कॉलेज के पास पिछले 10 महीने से जल निकासी की व्यवस्था न होने की वजह से गंदे पानी का जलजमाव है। स्कूल के छात्र तथा आस—पास के लोग उक्त गंदे पानी व जलजमाव से परेशान होकर सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। सड़क किनारे नाला बना हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से मिट्टी से पढ़ चुका है।
कॉलेज के प्रधानाचार्य शिवकुमार गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष तथा अधिशासी अधिकारी विजय कुमार को महीनों से गंदे जल जमाव की समस्या के संबंध में कई बार निस्तारण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। गंदे पानी के जमाव से बहुत अधिक बदबू आता है। उन्होंने कहा कि नाला मिट्टी से पटा हुआ है। नगर पंचायत प्रशासन नाले को साफ करके पानी को ड्रेन करने की सुविधा बना दे तो इस समस्या से मोहल्लेवासी तथा स्कूल के छात्रों को निजात मिल सकता है। स्कूली छात्रों ने कहा कि पानी की दुर्गंध हम लोगों के स्कूली कक्षा में पूरे स्कूल समय में पठन-पाठन के कार्य में बहुत प्रभावित करता है। दुर्गंध से हम लोगों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
स्कूली छात्रों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराकर उक्त समस्या को दूर करने की मांग किया है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उक्त समस्या का मंगलवार को निरीक्षण कर निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा। जल्द ही उसका निस्तारण कर दिया जाएगा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a